राजनांदगांव के मानपुर क्षेत्र में मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी ने कल 8 लाख,5 लाख और ,1,1,लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया और नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए उनकी शहादत को श्रद्धांजलि देने माननीय गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी ,विधायक इन्द्रशाह मंडावी,विधायक भुनेश्वर साहू,विधायक छन्नी साहू,एवं महापौर हेमा देशमुख पुलिस लाइन पहुँचकर शहीद श्याम किशोर को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।