राजनांदगांव(दावा)। वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा है कि छत्तीसगढ़ भीषण भूखमरी की ओर बढ़ रहा है, जिसमे शराब एक प्रमुख कारण है।
उन्होंने कहा कि सर्वविदित है कि शराबी बीबी-बच्चों की भूख नहीं देखता और किसी भी तरह शराब की जुगाड़ मे लगता रहता है। राशन दुकान के पास एक दम्पत्ति मे झगड़ा हो रहा था। पति कहता है इस चांवल को बेच देते हैं। पत्नी कहती है चांवल बेचकर तुम शराब पीओगे मेरे बच्चे क्या खायेंगे? पति एक हाथ से चांवल की बोरी छीनता और दूसरे हाथ से पत्नी की पिटाई कर रहा था। लोगों ने बीचबचाव किया तब पति यह कहते हुए निकल गया कि घर पर तेरी मरम्मत करूंगा। ये एक घर की बात नहीं है। एक ओर बेरोजगारी दूसरी तरफ शराब और भुखमरी गरीब लोगों को कोरोना से पहले भूख मार देगी। अब आप ही बच्चों को भोजन दे सकते हैं। क्या लाकडाउन मे शराब बंदी का निर्णय लेकर राजधर्म निभायेंगे। श्री चौधरी ने कहा कि शराब की तलब से गुस्साए प्रकाश श्रीवास ने रायगढ़ जिले में अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। यह समाचार आज सभी समाचारपत्रों मे छपा है। आप अनुमान लगाइए कि महिलाओं से मारपीट की कितनी घटना होती होगी।