राजनांदगांव (दावा)। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सावन वर्मा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई एवं कमलजीत सिंह पिंटू के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र पर अनर्गल आरोप लगाने के पूर्व इन नेताओं को अपने गिरेबां में झांक लेना चाहिए बाद में बात करनी चाहिए। श्री वर्मा ने कहा कि भाजपा शराबबंदी की बात इसलिए कर रही है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने शपथपत्र में गंगाजल की कसम खाकर शराबबंदी की मांग की थी और अब आर्थिक फायदे को देखते हुए जनहित के इस महत्वपूर्ण मुद्दे को ठुकराया जा रहे हैं।
श्री वर्मा ने कहा कि डीजल और पेट्रोल महंगे में बिकने की बात करने वाले ये नेता पहले ये जनता को बताएं कि कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल डीजल क्या रेट बिक रहा है। जनता भलीभांति जानती है कि देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार तेल की कीमतें ही होती है, अंतर बताने के बाद जनता को यह भी बताना चाहिए कि जनता के यह पैसे, भाजपा के शासन काल में देश के विकास में काम आए। कांग्रेस के समय 60 वर्षो तक काश्मीर की कमजोर नीति और टुकड़े-टुकड़े गैंग के कारण भारत का स्वाभिमान समाप्त हो चुका था, भाजपा के आते ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक झटके में धारा 370 हटाकर कश्मीर को भारत के साथ जोड़ दिया।
आजादी के समय से कांग्रेस ने देश को कमजोर करने वाली नीतियों का साथ दिया परंतु मोदी जी ने भारत के स्वाभिमान की रक्षा करते हुए विश्व में भारत का नाम आगे बढ़ाया इसलिए आज पूरे विश्व में भारतीय समुदाय का सिर गर्व से ऊंचा होता है। आज कोरोना संक्रमण काल में कांग्रेस के लोग बिना किसी सुनियोजित नीति के संक्रमण के बचाव के उपाय बड़ी-बड़ी बातें करके फिर से मोदी जी के बताए लॉक डाऊन पर ही चल रहे हैं। छतीसगढ़ में करोना से लडऩे के बड़े बड़े दावे किए जा रहे है, परंतु जमीन की हकीकत बहुत अलग है।
सावन वर्मा ने कहा कि ईश्वर की कृपा से छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण अभी पूरी तरह से नहीं फैला है और एम्स जैसी विश्वस्तरीय व्यवस्था के कारण कई मरीज ठीक होकर जा चुके हैं, इसलिए आज कांग्रेस सिर्फ कोरोना के नाम से धन एकत्र करने में लगी हुई है और बार-बार केंद्र सरकार से सहयोग मांगा जा रहा है परंतु खर्च के नाम पर स्थिति शून्य है।
श्री वर्मा ने कहा कि आज भी भाजपा के सांसद संतोष पांडे ने विकास कार्यों को प्राथमिकता में लेते हुए तीन महत्वपूर्ण पुलिया की स्वीकृति केंद्र से दिलवाई है, जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा और अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होगा। वर्मा ने कहा कि कांग्रेस को अपने घोषणा पत्र के वायदे के अनुसार शराबबंदी कर छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बनाने के लिए कोई कार्य योजना बनानी होगी और बंद किए गए विकास कार्यों की ओर विशेष रुप से ध्यान देना होगा तभी उनकी जमीन बच सकती है।