Home छत्तीसगढ़ आबकारी की नाक के नीचे बिक रही थी एमपी की शराब

आबकारी की नाक के नीचे बिक रही थी एमपी की शराब

40
0

0 डोंगरगाँव पुलिस ने फिर पकड़ा 34 पेटी शराब का जखीरा
0 बोलेरो सहित दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार

डोंगरगांव(दावा)। डोंगरगाँव क्षेत्र में आबकारी विभाग की नाक के नीचे मध्यप्रदेश की शराब लगातार बेचे जाने की खबर आ रही थी. लॉकडाऊन के बाद से ही फलफूल रहे इस अवैध शराब केे कारोबार पर डोंगरगाँव पुलिस को बड़ी सफ लता मिली है. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, एएसपी गोरखनाथ बघेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी शिवेन्द्र राजपूत थाना डोंगरगांव के नेतृत्व में नगर सहित अंचल के विभिन्न क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थानों व चौक चौराहों पर अवैध शराब कारोबारियों के कारोबार पर रोक लगाने के लिये पुलिस टीम एवं मुखबीर के व्दारा शराब कारोबारियों की छोटी सी छोटी हरकतों पर नजर रखी जा रही थी. इस अभियान में ग्राम कोकपुर आसरा मध्य सफेद रंग की बोलेरो क्र. एमपी 18 जे 2869 में 34 पेटी देशी मदिरा मध्यप्रदेश निर्मित को परिवहन करते रंगे हाथों पकड़ा है. डोंगरगाँव से रवाना पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी किया गया जिसमें आरोपी अश्वनी कुमार पिता कामेश्वर चन्द्रवंशी उम्र 27 साल निवासी सांगिनकछार व विकाश खण्डारे पिता गणेश खण्डारे उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं0 06 नेहरू भवन के पास, सुपेला भिलाई, जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य आरोपी राजवीर सिंह राजपूत उर्फ मार्शल पिता राकेश कुमार राजपूत उम्र 23 साल निवासी कृपाल नगर वार्ड 10 कोहका भिलाई मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी पतासाजी डोंगरगाँव पुलिस के व्दारा की जा रही है. बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ आदतन अपराधी हैं जिनके व्दारा क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय किये जाने के मामले विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है. पुलिस ने आरोपी अश्वनी चंद्रवंशी से 17 पेटी देशी मदिरा शराब व बोलेरो वाहन तथा विकाश खंडारे के कब्जे 17 पेटी देशी मंदिरा शराब बरामद कर आबकारी एक्ट 34(2) के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है, जहां से दोनों आरोपियों को जेल दाखिल किये जाने की खबर है. इधर पुलिस ने बताया कि आरोपियों व्दारा प्रयुक्त बोलेरो वाहन सहित देशी शराब कुल कीमती 6 लाख 85 हजार का माल जब्त किया गया. इस कार्यवाही में निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत के साथ थाना डोंगरगांव उपनिरीक्षक दिलीप पटेल, मेघनाथ सिन्हा, प्र0आर0जयकुमार सोनवानी, आर0योगेश साहू, लकेश्वर पटेल, चोवा यादव, जामिन्द्र वर्मा, नरेन्द्र ध्रुव, कुबेर पटेल की विशेष भूमिका रही.

आबकारी की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह

क्षेत्र में लंबे समय से बाहरी मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों की शराब को बेचे जाने की खबरें लगातार आती रही हैं. पुलिस के व्दारा इस संदर्भ में अनेक मामलों का खुलासा भी किया गया परन्तु आबकारी विभाग के व्दारा क्षेत्र में कोई भी ऐसी बड़ी कार्यवाही नहीं की गई है. ज्ञात हो कि बालोद जिले सहित क्षेत्र के 5-6 थानों व चौकी से घिरे होने के कारण अवैध शराब कारोबारियों की डोंगरगाँव पहली पसंद है. वहीं लॉकडाऊन के दौरान नगर व आसपास के क्षेत्रों में रायपुर व भिलाई से बड़ी मात्रा में शराब लाकर महंगे दामोंं में बेचे जाने की जानकारियाँ संबंधित विभाग को भी है परन्तु विभाग की मौन सहमति के चलते यह कारोबार फल-फूल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here