गंडई का युवक गंभीर, जिला अस्पताल में दाखिल
खैरागढ़(दावा)। स्टेट हाईवे पर छुईखदान के समीपस्थ ढिमरीन कुंआ के पास खैरागढ़ डीएफओ की लक्जरी कार ने बाईक सवार एक युवक को रौंद दिया. दुर्घटना में बाईक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद खैरागढ़ से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार टिकरीपारा गंडई निवासी रोशन पिता संतोष निर्मलकर 25 वर्ष अपने पारिवारिक काम से अपने होंडा मोटर सायकल क्र.सीजी 08 एएच 2855 से जा रहा था तभी ग्राम ढिमरीन कुंआ के पास कवर्धा स्टेट हाईवे में विपरीत दिशा से आ रही खैरागढ़ डीएफओ रामअवतार दुबे के निजी लक्जरी वाहन सीजी 08 एके 7799 ने बाईक सवार को ठोकर मार दी. तेज रफ्तार कार की ठोकर इतनी तेज थी कि दुर्घटना में युवक का दांया पैर का टखना बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं युवक को पैर के अलावा सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट आयी है जिसे अंतत: प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया है.
हादसे के बाद घायल को डांटने लगे डीएफओ
दुर्घटना के बाद सहयोग व असहयोग को लेकर दो रूप देखने को मिले. पहला यह कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले डीएफओ रामअवतार दुबे दुर्घटना के बाद अपना आपा खो बैठे और उल्टे घायल युवक को ही डांटने लगे. भीड़ बढऩे के बाद डीएफओ मौके से फरार हो गये और इस मामले में उनका कोई मानवीय पक्ष सामने नहीं आया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डीएफओ रामअवतार दुबे रोज सुबह अपने बंगले से निकलकर ऑउटर की सडक़ों में जाकर सायकलिंग करते हैं लेकिन इसके लिये वे रोजाना कार के पीछे ही अपनी ब्रांडेड सायकल बांधकर ले जाते हैं. दुर्घटना के समय भी कार के पीछे सायकल बंधी हुई थी वहीं कार में डीएफओ के साथ एक महिला भी बैठी हुई थी और कार कौन चला रहा था इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. मामले को लेकर डीएफओ रामअवतार दुबे से उनके मोबाईल नंबर 6264162601 पर लगातार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका यह नंबर बंद आया.
सांसद संतोष पांडे ने घायल को भेजा अस्पताल
दूसरी ओर सांसद संतोष पांडेय की सहृदयता दुर्घटना के समय सामने आयी. दरअसल दुर्घटना के कुछ देर बाद ही सांसद इस मार्ग से गुजर रहे थे और दुर्घटना में घायल युवक व भीड़ को देखकर सांसद रूके और घायल युवक की मदद की. राहगीरों की मदद से घायल युवक को 112 से सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचाया गया, जहां युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
दुर्घटना के बाद एक और आश्चर्यजनक बात सामने आयी है कि देर शाम समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि खैरागढ़ सिविल अस्पताल से एमएलसी रिपोर्ट खैरागढ़ थाने भेज दी गई थी, वहीं टीआई एलके सोनवानी का कहना है कि दुर्घटना जिस जगह पर हुई वह छुईखदान थाना क्षेत्र है इसलिये खैरागढ़ थाने में अपराध दर्ज नहीं किया गया है. छुईखदान थाने में भी अपराध दर्ज नहीं किया गया है. दूसरी ओर डीएफओ रामअवतार दुबे टोयेटा कंपनी की जिस लक्जरी इनोवा क्राईस्टा कार में रोजाना सायकल बांधकर सवारी करते हैं, वह कार जसदीप सिंह भाटिया के नाम से रजिस्टर्ड है. दुर्घटना के बाद ऐसी खबरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है कि डीएफओ लिखे जिस कार से दुर्घटना हुई है, वह कार डोंगरगढ़ के एक बड़े ठेकेदार की है और वह वन विभाग में ठेके लेता है. बहरहाल मामले को लेकर एक ओर घायल युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है वहीं डीएफओ के कार से हुई घटना को लेकर गासिप व सोशल मीडिया में अलग-अलग तरह की खबरें चल रही हैं.