राजनांदगांव(दावा)। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शनिवार 16 मई को राजनांदगांव प्रवास पर रहेंगे। जानकारी के अनुसार डॉ. सिंह पूर्वान्ह 11.30 बजे रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर एक बजे जिला भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। दोपहर ढाई बजे डॉ. रमन सिंह कार द्वारा बागनदी के लिए प्रस्थान करेंगे। सवा तीन बजे बागनदी पहुंचकर बाहर से लौट रहे श्रमिकों का हाल जानेंगे। इसके बाद वे वापस रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।