चालक को आई चोंट, जिला अस्पताल में भर्ती
राजनांदगांव(दावा)। शुक्रवार की शाम तेज हवा-तूफान व बारिश के चलते नागपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार पार्री नाले के पास साइड में खड़ी ट्रक से टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गये। घटना साढ़े-पांच-छह बजे की बताई जाती है। सडक़ पेट्रोलिंग पार्टी को पता चलते ही दुर्घटनाग्रस्त कार चालक कुलदीप पिता रामप्रसाद (32 वर्ष) निवासी शंकर नगर दुर्ग को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि नागपुर की ओर से आ रही कार क्रं. सीजी 07 टी.एस. 1192 को शंकर नगर दुर्ग निवासी कुलदीप पिता रामप्रसाद चला रहा था। तेज हवा बारिश के चलते घर पहुंचने की जल्दी से उन्होंने कार की रफ्तार तेज कर दी। शहर पार कर पार्री नाला के पास पहुंचते ही उक्त कार साइड में खड़ी ट्रक क्रं. सीजी 07 पी.ए. 7953 से जा कर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के स्क्रीन व दरवाजे आदि क्षतिग्रस्त हो गये, वहीं कार चला रहे कुलदीप को भी चोंटें आई। उसे लहूलुहान अवस्था में पुलिस पेट्रोलिंग वाहन 112 में मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। उपचार जारी है।