खैरागढ़(दावा)। शुक्रवार की शाम तेज अंधड़ व मौसम परिवर्तन के बाद समीपस्थ ग्राम संडी में विद्युत कंपनी की मेन लाइन का केबल वायर गिरने से चार मवेशियों की अकाल मौत हो गई. उपनिरीक्षक प्रियंका पैकरा ने बताया कि ग्राम संडी निवासी दीनू यादव, छोटेलाल देवांगन, जनक लाल ने थाने में बताया कि शुक्रवार की शाम को तेज आंधी-तूफान से संडी खार में विचरण कर रहे एक बैल, दो भैंस व एक बछिया की विद्युत तार टूट जाने व उसकी चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को विवेचना में लिया है.