खैरागढ़(दावा)। समीपस्थ ग्राम महरूम कला में गाज गिरने से एक अधेड़ की अकाल मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार ग्राम छैपारा (मोहारा) थाना डोंगरगढ़ निवासी बसदेव यादव उम्र 40 वर्ष अपने साढ़ू भाई निर्भय यादव के घर महरूम कला कुछ काम से आया था और शाम तकरीबन 4 बजे निर्भय व बसदेव खेतों की तरफ घूमने निकले तभी अचानक मौसम परिवर्तन हुआ. इसी दौरान खेत की मेढ़ पर रखे पानी की बोतल से पानी पीने के लिये बसदेव आगे बढ़ा तभी अचानक आकाशीय बिजली चमकी और बसदेव पर तेजी से गाज गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बसदेव को आनन-फानन में 112 की मदद से खैरागढ़ सिविल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सुबह मृतक का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. टीआई एलके सोनवानी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया है.