Home छत्तीसगढ़ प्रवासी श्रमिक माताओं ने दिया दो कन्याओं को जन्म

प्रवासी श्रमिक माताओं ने दिया दो कन्याओं को जन्म

59
0

मुख्यमंत्री ने प्रवासी श्रमिक महिलाओं तथा बच्चों की विशेष देखभाल के दिए निर्देश
राजनांदगांव(दावा)। छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश के बाद आज दो प्रवासी गर्भवती श्रमिक माताओं ने सुरक्षित प्रसव के जरिये स्वस्थ कन्याओं को जन्म दिया। दोनों ही माताएं अलग-अलग समय में अपने परिजनों के साथ राजनांदगांव जिले के बागनदी बार्डर पहुंची थीं, जहां उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। प्रशासन ने उन्हें तुरत स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुंचाकर सुरक्षित प्रसव का इंतजाम किया।
मूलत: कटई बेमेतरा निवासी श्रीमती त्रिवेणी साहू ने बागनदी बार्डर के उप स्वास्थ्य केन्द्र में बच्ची को जन्म दिया। वहीं महाराष्ट्र के पुणे से आईं 28 वर्षीय सुरेखा पति कुमार सिंह निषाद ने छुरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची को जन्म दिया। छत्तीसगढ़ की सीमा में सुरेखा को प्रसव पीड़ा शुरु होने पर उन्हें पहले निकट के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से सीएचसी छुरिया भेजा गया। सुरेखा मूलत: दुर्ग जिले के सुखरीकला गांव की निवासी है। दोनों ही मामलों में सुरक्षित प्रसव कराने में राजनांदगांव जिले के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने तत्परता से कार्य किया। जिला कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य ने स्वयं स्वस्थ्य केन्द्र पहुंचकर जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। छत्तीसगढ़ की विभिन्न सीमाओं से हर रोज प्रवेश कर रहे हजारों मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए शासन ने बसों के इंतजाम किए हैं। बसों की रवानगी से पहले मजदूरों के भोजन-पानी, चरणपादुका के प्रबंध के साथ-साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं कि प्रवासी श्रमिक परिवारों में शामिल महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य की विशेष देखभाल की जाए। क्वारेंटीन सेंटर में भी उनका विशेष ध्यान रखा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here