Home देश BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने मारा शतक, फिर मिले 5...

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने मारा शतक, फिर मिले 5 नए मरीज, अब इन जिलों से सामने आए मरीज

48
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना ने शतक का आंकड़ा छू लिया है. मंगलवार को मिले 5 नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 पर पहुंच गई है. ये जो 5 नए मरीज मिले हैं उनमें से 4 राजनांदगांव जिले और 1 कोरबा से मिला है. इन 5 नए मरीजों के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. एम्स ने ट्वीट कर नए मरीजों के मिलने की जानकारी दी है डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी ने इन पांच नए मरीज़ों की पुष्टि की है. उऩ्होंने बताया कि ये सभी मज़दूर हैं इनके दूसरे राज्यों से आने की हिस्ट्री है. सभी क्वारेंटाइन थे, इनमें लक्षण दिखने के बाद सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया था. जहां इनकी रिपोर्ट पॉज़ीटिव आई. रिपोर्ट आऩे के बाद जिला प्रशासन को सूचना भेजी गई है. इन सभी मरीजों को जल्दी ही अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.

एक्टिव मरीजों की संख्या


जांजगीर-चांपा – 11
सरगुजा – 1
बालोद – 11
कोरिया – 1
कवर्धा – 2
बलौदाबाजार – 6
गरियाबंद ( राजिम ) – 1, राजनांदगांव – 4, कोरबा – 1, सूरजपुर -1 रायगढ़ – 2
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या – 41

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here