सिर पर टंगिया मारकर किया घायल
डोंगरगांव(दावा)। थाना क्षेत्र के ग्राम जंगलकरेठी में एक भाई ने दूसरे भाई को मामली विवाद में टंगिया मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 मई को प्रात: सात बजे हुई इस मामले में गोपेश्वर साहू पिता नारायण साहू उम्र 44 वर्ष निवासी जंगलकरेठी को उसके ही छोटे भाई माखनराम साहू ने टंगिया मारकर गंभीर घायल कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आगामी फसल बुआई के लिए खेतों में साफ सफाई का काम तेजी से चल रहा है. इसी कार्य में एक भाई ने खेत की लकड़ी को कटवा दिया था, इसी बात को लेकर नाराज छोटे भाई माखनराम ने सिर में टंगिया मारकर घायल कर दिया. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने 112 की मदद से घायल बड़े भाई को डोंगरगाँव शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. डोंगरगाँव पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 294, 323 एवं 526 के तहत अपराध पंजीपद्ध कर विवेचना में लिया है और आरोपी माखनराम के खिलाफ कार्यवाही की गई है.