राजनांदगांव जिले में दो दिन में कोरोना का पांचवां केश मिला
राजनांदगांव (दावा) जिले में कोरोना का कहर जारी है। पिछले दो दिन में यहां पर कोरोना के 5 नए केश सामने आया है। छत्तीसगढ़ -महाराष्ट्र सीमा में बाघनदी बार्डर पर ड्यूटी में तैनात डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव केश का मामला सामने आया है।
बुधवार को राजनांदगांव जिले के डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि राजनांदगांव कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने की है। मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर और ड्राइवर की ड्यूटी बाघनदी बॉर्डर में प्रवासी श्रमिकों के लिए लगी है। डिप्टी कलेक्टर के डोंगरगढ़ निवासी ड्राइवर की पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही प्रशासनिक महकमे में हडक़ंप मच गया है। ड्यूटी के दौरान ड्राइवर कहां-कहां गया, किसके साथ मिला सबकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुट गई है। राजनांदगांव जिले में महज 12 घंटे के भीतर पांचवा पॉजिटिव केस मिला है। कोरोना का पांचवां मरीज मिलने के साथ डोंगरगढ़ और बाघनदी को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है।