Home छत्तीसगढ़ प्रवासी मजदूर को चाकू मारने वाला आरोपी पकड़ाया

प्रवासी मजदूर को चाकू मारने वाला आरोपी पकड़ाया

65
0


राजनांदगांव(दावा)। नागपुर से एक ट्रक में बैठकर अपने गांव जाने के लिए शहर आने वाले प्रवासी मजदूर को लूटने की नीयत से चाकू घोपने वाले आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
बसंतपुर पुलिस के अनुसार आरोपी बसंतपुर का ही रहने वाला इंद्रजीत खत्री (छोटू) पिता लखन लाल साहू (20 वर्ष) है। उक्त आरोपी को पुलिस ने सीसी टीवी खंगाल कर तथा मुखबीरों से पूछताछ के पश्चात गिरफ्तार किया। उसे बीती रात घटना स्थल पर के आसपास चाकू लेकर घूमते देखा गया था। उसके पास से धारदार चाकू मंडी गेट के सामने बबूल की झाडिय़ों क निकट से जब्त किया गया। इसके पूर्व भी उसने दो बार चाकू बाजजी की घटना में लोगों को घायल किया है। बीते वर्ष होली के दौरान भी उसने ऐसी ही घटना कारित की थी। फिलहाल आरोपी इन्द्रजीत को धारा 307 व 384 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। एक और आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।
0 जख्मी मजदूर रायपुर रिफर
पुलिस के अनुसार नागपुर कमाने खाने गये ग्राम चैतूखपरी (डोंगरगढ़-मोहारा थाना क्षेत्र) निवासी मोहित वर्मा (24 वर्ष) को बसंतपुर मंडी के समीप रविवार की रात 4 बजे के करीब दो लोगों ने लूटने की नीयत से चाकू मार कर घायल कर दिया था। चाकू के वार से लहुलुहान युवक की हालत देखकर कुछ लोगों ने पुलिस को खबर दी व उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत में सुधार नहीं आने से उसे रायपुर रिफर कर दिया गया है। आरोपियों द्वारा चाकू के वार से मोहित के पेट में गहरा घाव होने से डाक्टरों ने बड़े आपरेशन की जरूरत बताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here