सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही धज्जियां, दुकानदार नियमों का नहीं करा रहे पालन
राजनांदगांव (दावा)। कोरोना संक्रमण खतरा के बीच दुकानों को खोलने की छूट मिलते ही दुकानों में अपार भीड़ उमड़ रही है और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसके कारण शहर में कोरोना बम फूटने की पूरी संभावना बनी हुई है।
गौरतलब है कि लॉक डाउन के प्रथम व दूसरे चरण में मेडिकल सेवा, किराना दुकान व अन्य जरुरी सेवा की दुकानों की छूट मिली थी। अन्य दुकानें बंद थी। तीसरे चरण में कुछ अन्य दुकानों को खोलने की भी छूट मिली। इसके बाद चौथे चरण में बार, होटल रेस्टोंरेंट को छोडक़र लगभग सभी दुकानों को खोलने की छूट मिली और दुकान चालू रखने का समय सुबह 8 से शाम 6 बजे तक कर दी गई। दुकानों में सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
बाजार क्षेत्र में लग रहा जाम
शहर के बाजार क्षेत्र गुडाखू लाइन, कामठी लाइन, सदर बाजार, हलवाई लाइन, गोल बाजार सहित अन्य जगहों में सोमवार से लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इन जगहों पर बेखौफ चार पहिया वाहनों भी घुस रही है। इसके कारण बार-बार जाम लग रहा है। बाजार क्षेत्र में जाम से लोग परेशान भी हो रहे हैं, लेकिन यातायात विभाग यातायात व्यवस्था सुधारने गंभीरता नहीं दिखा रहा है। वहीं दुकानदार भी दुकानों में पहुंच रहे भीड़ को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में शहर में संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
मास्क भी नहीं लगा रहे अधिकांश लोग
बाजार में पहुंच रहे अधिकांश लोग मुंह में मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। जबकि लोगों को बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। ऐसे में लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं शाम 6 बजे तक दुकान खोलने की छूट बाद लोग झूंड में भी बेवजह घुम रहे है।