राजनांदगांव (दावा)। घुमका थानाक्षेत्र के बुंदेलीकला गांव में घर में सोई महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुंदेलीकला निवासी अनिता वर्मा घर में अपने परिवार के साथ सोई हुई थी। गर्मी की वजह से रात के समय हवा लेने के कारण दरवाजा खुला था और लाइट बंद थी। अज्ञात चोर घर में घुंसे और अनिता वर्मा के गले से सोने के मंगलसूत्र की चोरी कर फरार हो गए। चोरी हुए मंगलसूत्र की कीमत 36 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
आलमारी से जेवरात व नगदी रकम की चोरी
वहीं घुमका थानाक्षेत्र के करेला गांव में भी बीती रात को घर के अंदर से आलमारी में रखे चोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करेला निवासी पुरानिक साहू का परिवार रात में खाना खा कर सो गए।
अज्ञात चोर घर के अंदर घुसे और आलमारी में रखे सोने का कान का खिनवा, फूली, एवं चांदी के एक जोड़ी ऐठी, पैर पट्टी 14 तोला, दो जोड़ी पैर पट्टी 10 तोला, हेयर पीन 4 नग, बिछिया तीन जोड़ी, 1 नग कमर पट्टी, मटका के गुल्लक का चिल्लहर पैसा एवं नगदी रकम 14 हजार रूपये, जुमला कीमती, 25 हजार रूपये, की चोरी कर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।