Home छत्तीसगढ़ दुर्घटना को न्यौता दे रहे खुले पड़े सिवरेज मवेशी व राहगीर हो...

दुर्घटना को न्यौता दे रहे खुले पड़े सिवरेज मवेशी व राहगीर हो रहे हादसे का शिकार

51
0


राजनांदगांव(दावा)। शहर में कई स्थानों पर सडक़ किनारे सिवरेज खुले पड़े है। वही नाले की साफ-सफाई करने के लिए लगाए गये ढक्कन खोल दिये गये है जिसमें मवेशियों से लेकर लोग भी गिर कर दुर्घटना के शिकार हो रहे है। कुछ स्थानों
के नाले इतने खतरनाक है कि उसकी साफ-सफाई के लिए की गई तोडफ़ोड से लोहे के नूकीले सरिये बाहर -झांकने लगे है। ऐसे खतरनाक नाले के होल गंभीर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे है।
गत दिनो दिग्विजय कालेज के पास एक सायकल सवार बुजुर्ग ऐसे ही खुले नाले में गिरकर हादसे का शिकार हो गया। उसके सिर हाथ व कंधे में चोट तो आई ही उसकी सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस सन्दर्भ में निगम ई-ई दीपक जोशी का ध्यान आत्कृ किया गया लेकिन सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी इन दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे खुले सिवरेज को बंद करने की दिशा में अब तक किसी तरह पहल नहीं की गयी है।

कृषि मंडी के सामने भी गड्ढा
कृषि उपज मंडी बसंतपुर के प्रवेश द्वार के ठीक सामने नाले पर बहुत बड़ा गड्ढा बन गया है जिसमें अनजान राहगीर मवेशी आदि भी गिर कर चोटिल हो रहे है। मंडी में भारी वाहनों के आवागमन से उक्त सिवरेज घसकते जा रहा है। रात के अंधेरे में कोई भी व्यक्ति उसमें गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो सकता है। गुरूवार की रात वही पर दो आरोपियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर एक प्रवासी मजदूर को चाकू दिखा कर लूटने की कोशिश की थी। कुछ नहीं मिलने पर मजदूर को चाकू मार कर घायल कर दिया। उक्त गड्ढा आज भी झांक रहा है।


कृषि मंडी के सामने भी गड्ढा
नंदई रोड में हाट बाजार के समीप तथा चौक के थोड़े आगे पारस फर्नीचर के पास नाले में बहुत बड़ा खुला गड्ढा मौत को आमंत्रण दे रहा है। बताया जाता है कि गंदगी से बजबजा रहा नाला चोक हो जाने के कारण सफाई अमला द्वारा इसे तोड़ा गया सफाई पश्चात इसे सीमेंट, कांक्रीट से भरे नहीं जाने के कारण नुकीले लोहे के सरिये बाहर झांक रहे है। यदि कोई व्यक्ति व जानवर अनजाने में इसमें गिर जाए तो नुकीले लोहे के सरिये उसके पेंट में घुस कर उसकी जान ले सकता है।
मोती स्वीट्स के सामने खुला सिवरेज
जीई रोड में जलाराम मिष्ठान भंडार के बगल में मोती स्वीट्स के सामने नाले में बहुत दिनों से सिवरेज खुला पड़ा है जिससे दुकान आने-जाने वालों को तकलीफ होती है। इसे ध्यान में रखते हुए दुकानदार ने लोगों के आने जाने के लिए लकड़ी की पटिया लगा रखा है। इसके बाद भी लोग को उक्त खुले पड़े सिवरेज में गिर जाने का भय बना रहता है। इसी तरह प्रेस क्लब चौक से लखोली जाने वाली सडक़ पर नाले में लगाए गये सीमेंटड प्लेट टूट फूट गया है। बाइक सवार को थोड़ी भी चूक हो तो उसकी गाड़ी नाले में धंंस सकती है और चालक हादसे का शिकार हो सकते है।

कालेज समीप हाईमास्क का गड्ढा
दिग्विजय कालेज के ठीक सामने रात्रि में जगमग प्रकाश के लिए हाई मास्क लगाने बड़ा सा गड्ढा खोदा गया है। लाक डाउन के पहले खोदा गया बड़ा सा गड्ढा आज तक भरा नहीं गया है। आसपास में विशाल मिट्टी के ढेर लगे हुए है। बारिश में उक्त गड्ढे में पानी भी भर जाता है। मवेशी उसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसके बाद भी नगर निगम का ध्यान उक्त गड्ढा भरने पर नहीं जा रहा जबकि (शेष पेज ६ पर…)
हाई मास्क का पिलर बनकर तैयार हो चुका है। लगता है जब तक कोई व्यक्ति उसमें गिर कर हादसे का शिकार न हो जाए तब तक निगम उक्त जान लेवा गड्ढे को भरवाने की दिशा में ध्यान ही नहीं देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here