राजनांदगांव (दावा)। जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस अपनी ओछी राजनीति करना बंद करें।
राजनांदगांव के मौजूदा विधायक डॉ. रमन सिंह द्वारा विगत 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ की जनता को कई योजनाओं से परिपूर्ण किया है। साथ ही छत्तीसगढ़ में अनेक सौगात देते हुए विकास की नई गाथा लिखी गई है, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के लोग आज भी रमन सिंह को याद करते हैं। छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा देकर सत्ता हासिल करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्ण शराबबंदी का वादा कर शराब दुकान खोलकर, घर-घर तक ऑनलाइन के माध्यम से शराब बिक्री करा रहे हैं।
श्री श्यामकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि किसानों को अंतर की राशि उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन विडंबना यह है कि न तो अंतर की राशि मिली और न ही किसानों को समृद्ध बनाने की कोई योजना पहुंची है। अभी हाल ही में किसानों को फसल बीमा की राशि देने की बात कही गई, जो ऊंट के मुंह में जैसी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कुछ ही किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि पहुंचाई गई है, जबकि ऐसे कई किसान हैं, जिन्हें अभी तक फसल बीमा की राशि नहीं मिल पाई है और वे जनपद पंचायत, जिला पंचायत, कृषि विभाग, तहसील कार्यालय, कलेक्ट्रेट शाखा, पटवारी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। देश में कोरोना वायरस को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना से बचने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। साथ ही लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने 20 लाख करोड़ों का पैकेज भी जारी किया गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने की बजाय कांग्रेस के नेता गंदी बयानबाजी कर रहे हैं।