गंगई ट्रेवल्स के बस चालक की बाघनदी बार्डर में अचानक बिगड़ी थी तबियत
राजनांदगांव(दावा)। प्रवासी मजदूरों को लाने बाघनदी बार्डर गए गंगई बस ट्रेवल्स के चालक की अचानक तबियत खराब होने से गुरुवार रात को उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चालक की मौत हार्टअटैक आने से होने का खुलासा हुआ है।
जानकारी के अनुसार संवेदनशील समय में संवेदना दिखाने मजदूरों को लाने गए चालक को शासन-प्रशासन से किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण खतरा के बीच दूसरे प्रदेशों में खाने-कमाने गए अप्रवासी मजदूरों की घर वापसी हो रही है। महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों से मजदूर बाघनदी बार्डर पहुंच रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा बाघनदी से इन मजदूरों को लाने बसों का इंतजाम किया गया है।
परिवार की आर्थिक स्थिति खराब
बार्डर में मजदूरों को लाने गंगई टे्रव्हल्स का चालक शांतिनगर निवासी 50 वर्षीय नब्बू खान बस लेकर पहुंचा था। इस दौरान कवर्धा जाने वाले मजदूर बस में सवार हुए थे और बस चालक नब्बू खान की तबियत अचानक बिगडऩे से वह गिर गया। आनन-फानन में उसे छुरिया अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चालक नब्बू खान की मौत हार्टअटैक से मौत होने की बात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार नब्बू खान अपने घर में इकलौता कमाने वाला था। उसकी मौत के बाद उसके घर चलाने की दिक्कत है। शासन-प्रशासन से नब्बू खान के परिवार को अब तक किसी प्रकार की कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है। परिवहन मंत्री राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर है। जिला परिवहन संघ द्वारा प्रभारी मंत्री से बस चालक नब्बू खान के परिवार को मदद के लिए गुहार लगाने की तैयारी है। वहीं मजदूरों को लेकर जा रहे सांई ट्रेवल्स बस चालक की नांदघाट के पास सडक़ दुर्घटना में मौत हुई थी। इस मामले में मुख्यमंत्री ने बस चालक के परिवार को 4 लाख रुपए आर्थिक मदद की घोषणा की है। मृतक नब्बू खान के परिजन भी आर्थिक मदद की उम्मीद में बैठे हैं।