राजनांदगांव(दावा)। कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन के चलते जहाँ सब घरों में बेठे हैं, वहीं राजनांदगांव सिख समाज की सुखमनी सत्संग सभा द्वारा सिख समाज के लोगो को आओ गुरमुखी सीखिये के तहत सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ऑनलाइन गुरमुखी भाषा, गुरबानी और सिख इतिहास की जानकारी 13 अप्रैल से वाट्सअप ग्रुप बना कर दी जा रही है, जिसमे समाज के सभी उम्र के लोग लाभ ले रहे हैं और समय का सद् उपयोग कर रहें है।
सुखमनी सत्संग सभा द्वारा जहाँ गुरबानी और इतिहास की जानकारी के साथ ऑनलाइन प्रतियोगिता भी कराई जा रही है, जिसमे सिख समाज के राजनांदगांव निवासीओ के साथ अन्य शहरों के निवासी भी इसका लाभ ले रहें हैं और उत्साह से इसे सफल बना रहे हैं।
सभा के प्रवक्ता गुरदीप सिंह भाटिया (पिंटू) ने बताया कि छत्तीसगढ़, मध्प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब एवं विदेशों से भी लोग इस ग्रुप से जुड़ कर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। गुरमुखी भाषा की जानकारी सभा की बलजीत कौर द्वारा दी जाती है। छतरवीर सिंह भाटिया और भूपिंदर सिंह सलूजा गुरबानी, तरनजीत सिंह टुटेजा और वर्षा कौर बग्गा सिख इतिहास की जानकारी ग्रुप में देते हैं। साथ ही इस ग्रुप मे गुरभेज सिंह दस्सन, मंजीत सिंह भाटिया (बिंदु), दीप कौर बग्गा, रवि सिंह बग्गा, इन्दरपाल सिंह भाटीया विशेष योगदान दे रहें हैं।