नागपुर मंडल के 9 स्टेशनों मेंं 22 मई से शुरु हो चुकी है सेवा
राजनांदगांव(दावा)। कोविड-19 के कारण देशभर में यात्री ट्रेनों की आवाजाही बंद थी। रेलवे प्रशासन द्वारा फिर से ट्रेनों में आरक्षित टिकिटों की बुकिंग शुरु की गई है। पहले चरण में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में 22 मई से आरक्षित टिकिटों की बुकिंग शुरु की गई है। वहीं मंडल के 9 स्टेशनों में आरक्षण शुरु नहीं हुई थी। दूसरे चरण में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपूर मंडल के शेष 14 स्टेशनों पर आरक्षित टिकट काउंटर 26 मई से खोले जाएंगे ।
रेलवे प्रशासन द्वारा जारी आदेशानुसार स्टेशनों- रेलवे परिक्षेत्र के आरक्षित टिकट काउंटरों को खोलने के लिए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुशरण करते हुए मंडल के इतवारी,भंडारा रोड़ ,गोंदिया, नैनपुर, बालाघाट, राजनांदगांव, डोंगरगढ, नागभीढ़ व छिंदवाड़ा स्टेशनों पर आरक्षित टिकट काउंटर 22 मई से प्रारम्भ कर दी गई थी।
इन स्टेशनों में शुरु होगी बुकिंग
नागपुर मंडल के सीनियर डीसीएम केव्ही रमणा ने बताया कि अब दूसरे चरण में शेष 14 अन्य स्टेशनों (तुमसर रोड, आमगांव,तिरोडा, सिवनी, मंडला फोर्ट, ग्वारीघाट ,कामठी, रामटेक, वडसा, सावनेर, सौसर, चांदाफोर्ट, तिरोड़ी व उमरेड ) पर 26 मई से आरक्षण कॉउंटर खोला जा रहा है। इन सभी आरक्षण केन्दों पर प्रत्येक एक खिडक़ी आरक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी जो सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक खोली जाएगी। डीआरएम शोभना बंदोपाध्याय ने अपील की है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए यात्रीगण सोशल डिस्टेन्स का पालन करें व मास्क का उपयोग करें। पीआरएस काउंटर पर भीड़ ना करें तथा आवश्यक होने की स्थिति मे ही यात्रा का आरक्षण करें व अनावश्यक यात्रा टालें।