अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के सिरमुंदा का मामला
राजनांदगांव(दावा)। कोरोना संकट के बीच अंबागढ़ चौकी थानाक्षेत्र में जुआरियों का मजमा लगा हुआ था। जुआरी पहाड़ी के नीचे फड लगा कर ताश की पत्ती में रुपए लगा कर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर 6 जुआरियों को दबोच लिया है। आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार 24 मई रविवार को थानाक्षेत्र के सिरमुंदा गांव में पहाड़ी के नीचे जुआरियों का मजमा लगा हुआ था। पेट्रोलिंग में निकले पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग पहाड़ी के नीचे जुआ खेल रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंचे और जुआ खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 1020 रूपए नगदी एवं 52 पत्ती बरामद की गई।
पुलिस ने जुआ खेलते सिरमुंदा निवासी आरोपी नरसिंह तारम पिता रंजीत तारम उम्र 55 साल साकिन सिरमुंदा, रमन मेश्राम पिता झाडूराम मेश्राम उम्र 53 साल साकिन सिरमुंदा, जीवन लाल पिता गुमान कंवर उम्र 45 साल साकिन सिरमुंदा, चिंता राम पिता जयराम चन्द्रवंशी उम्र 57 साल साकिन सिंरमुंदा, नबी बेग पिता जमाल बेग उम्र 53 साल साकिन सिरमुंदा, पंचराम पिता कांशीराम निषाद उम्र 49 साल साकिन सिरमुंदा को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।