Home छत्तीसगढ़ डिप्टी कलेक्टर के ड्रायवर के तीन परिजन संक्रमित

डिप्टी कलेक्टर के ड्रायवर के तीन परिजन संक्रमित

46
0

डोंगरगढ़(दावा)। हाल ही में डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन द्वारा कम्युनिटी सर्वे लेंस की प्रक्रिया प्रारंभ करते ही संक्रमित पाए गए व्यक्ति के परिवार के तीन सदस्य, जिसमें उसकी पत्नी, बेटी, व एक रिश्तेदार शामिल है,भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं. इसी तरह विकासखंड के ग्राम पंचायत हरण सिंगी में बनाए गए कारें टाईन सेंटर मैं ठहराए गए 25 प्रवासी मजदूरों में से तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. पाए गए तीन संक्रमितो में से सूरत से वापस आए एक व्यक्ति का पूरा परिवार क्वॉरेंटाइन सेंटर मैं ठहरा हुआ है. अन्य संक्रमित पाए गए दो व्यक्ति जो बेंगलुरु से लौटे थे उनके परिजनों ने उनसे बराबर दूरी बनाकर रखी थी.
हरणसिंगी कंटेंटमेंट जोन में बदला
विकासखंड के ग्राम पंचायत हरणसिंगी में कोरना संक्रमित पाए जाने पर आज से शासन की ओर से बनाई गई संयुक्त टीम कम्युनिटी सर्विलेंस की प्रक्रिया के तहत सघन जांच अभियान चलाएगी. संयुक्त टीम में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग व पंचायत विभाग के कर्मचारी शामिल रहेंगे. इस क्षेत्र में ग्रामीणों की सुविधा के लिए होम डिलीवरी किए जाने का प्रावधान किया गया है जो कि प्रशासनिक सुविधा पर निर्भर करेगा. इससे लगा हुआ 7 किलोमीटर का इलाका बफर जोन कहलायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here