राजनांदगांव (दावा) शहर के बसंतपुर क्षेत्र में दूसरे राज्य से पहुंचे एक युवक व उनके परिजनों के बाहर घुमने का मामला सामने आया है। होम आइसोलेशन हुए युवक के बाहर घुमने की जानकारी सामने आने पर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को क्षेत्र के लोग इस मामले के लेकर जमकर हंगामा किए. हंगामा को देखते हुए मौके पर पुलिस बल पहुंची थी।