Home छत्तीसगढ़ आमगांव में मिले फिर तीन कोरोना पॉजिटिव मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट

आमगांव में मिले फिर तीन कोरोना पॉजिटिव मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट

44
0

बढक़र संख्या हुई 13, संक्रमित मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट
डोंगरगांव(दावा)। मंगलवार को नगर से सटे व छुरिया क्षेत्र के ग्राम आमगांव में फिर तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. इनकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के जिला अमला ने की है.
मुंबई से लौटे ये तीनों मजदूर ग्राम के क्वारेंटाईन सेंटर में थे, जहाँ से रिपोर्ट आने के बाद इन्हें 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किये जाने की खबर है. ये तीनों संक्रमित पुरूष वर्ग के हैं. ज्ञात हो कि बीते शनिवार को कोरोना ब्लास्ट के रूप में इस आमगाँव में एकमुस्त 10 पॉजिटिव प्रवासियों के नाम सामने आये थे जिन्हें शनिवार को ही कोविड हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज राजनांदगाँव शिफ्ट किया गया था. वहीं अब मंगलवार को तीन और पॉजिटिव प्रवासियों के आने से यह संख्या बढक़र 13 हो गई है. बता दें कि डोंगरगाँव के ग्राम जंतर में एक तथा छुरिया क्षेत्र के अन्य ग्राम सागर में दो अन्य कोरोना वायरस से संक्रमित की संख्या सामने आयी थी. इधर स्वास्थ्य विभाग के व्दारा प्रवासियों व संदिग्धों के आरटीपीसीआर टेस्ट लगातार किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को ग्राम सागर तथा आज मंगलवार को उमरवाही सेक्टर में प्रवासियों के सैम्पल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए रायपुर भेजे जाने की खबर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here