Home छत्तीसगढ़ होम आइसोलेट बाजार में घूम रहे, कोरोना संक्रमण का खतरा

होम आइसोलेट बाजार में घूम रहे, कोरोना संक्रमण का खतरा

43
0

नगर पंचायत गंडई व छुईखदान में नहीं है सरकारी क्वारंटाइन सेंटर, दूसरे राज्य से पहुंचे लोग कर रहे मनमानी
राजनांदगांव (दावा)।
नगर पंचायत गंडई और छुईखदान में जिला प्रशासन द्वारा सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर नहीं बनाया गया है। दूसरे राज्यों से पहुंचे प्रवासी लोगों को यहां पर होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार होम आइसोलेशन के बजाय कुछ प्रवासी लोग मार्केट व अन्य जगहों पर घुम रहे हैं। ऐसे में ये लोग कोरोना संक्रमित हुए तो क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा है। मामले को लेकर क्षेत्र के जनप्रनिधियों में शासन-प्रशासन के कार्यप्रणाली को लेकर काफी आक्रोश है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत गंडई, छुईखदान सहित अन्य नगर पंचायत में सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर नहीं है। इन जगहों पर दूसरे जगहों पहुंच रहे लोगों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि होम आइसोलेशन में रखने के बाद शासन-प्रशासन द्वारा इन लोगों की निगरानी भी नहीं की जा रही है। ऐसें में लोग मनमानी करते हुए मार्केट व अन्य जगहों में घूम रहे हैं।
जांच भी नहीं हो रही, घर वाले भी घूम रहे
नगर पंचायत क्षेत्र में सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर नहीं है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में हर गांव में दो से तीन जगहों पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। दूसरे जगहों से पहुंच रहे लोगों को तत्काल क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है और इन लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा रहा है, लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र में सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर नहीं होने से प्रवासी लोगों को बिना कोई जांच के सीधे उनके घरों में भेजा रहा है और होम आइसोलेशन रहने हिदायत दी जा रही है, लेकिन कुछ लोग होम आइसोलेशन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और अपने घर वालों के साथ रह रहे है तो बाहर भी घुम रहे हैं। ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। नगर निगम क्षेत्र में सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र में नहीं। राजनांदगांव में कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य द्वारा प्रवासियों के लिए शहर के 4 होटलों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है।
फोन नहीं उठाई एसडीएम
इस संबंध में गंडई एसडीएम वर्मा मैडम को उनके मोबाइल पर तीन से चार बार फोन किया गया, लेकिन एसडीएम ने फोन नहीं उठाई।
सरकारी आदेश नहीं है-सीएमओ
नगर पंचायत क्षेत्र में सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर नहीं बनाया गया है। दूसरे जगहों से पहुंच रहे लोगों को बाहर नहीं निकलने की समझाइस देकर होम आइसोलेशन रहने निर्देशित किया गया है। अगर कोई बाहर घुम रहा है तो यह गलत है। इन लोगों की निगरानी कर कार्रवाई की जाएगी।
– केएस कश्यप, सीएमओ गंडई नगर पंचायत
शासन की दोहरी नीति से संक्रमण का खतरा-खम्मन ताम्रकार
दूसरे जगहों से पहुंच रहे प्रवासियों के लिए शासन-प्रशासन द्वारा गांव-गांव में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है, लेकिन नगर पंचायत में यह सुविधा नहीं है। नगर पंचायत क्षेत्र में पहुंच रहे लोगों को सीधे घर भेजा जा रहा है। ऐसे में शहरी क्षेत्रों में बीमारी फैलने का खतरा है। शासन-प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
खम्मन ताम्रकार, पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गंडई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here