Home छत्तीसगढ़ युवाओं एवं छात्रों द्वारा पीएम केयर्स फंड में जमा कराई जा रही...

युवाओं एवं छात्रों द्वारा पीएम केयर्स फंड में जमा कराई जा रही राशि

47
0

अब तक 23,250 रूपये जमा कराया गया
राजनांदगंाव(दावा)। कोरोना वायरस आज एक वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी है, ऐसी स्थिति में समाज भी हर तरह से शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पूरे राष्ट्र से आव्हान कि या गया है कि जितना हो सके उतनी राशि कोरोना काल से निपटने हेतु पी.एम. केयर फंड में जमा करायें, इसी कड़ी में शहर के युवाओंं एवं छात्रों द्वारा सभी माध्यमों से पी.एम. केयर फंड में राशि जमा कराई जा रही है। अब तक ऑनलाईन माध्यम से करीब 18,000 रूपये जमा कराये जा चुके हैं।
कुछ युवाओं द्वारा नगद राशि पांच हजार दो सौ पचास रूपए जमा करने दिया गया था, जिसे आज भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव को सौपा गया। ज्ञात हो कि 100 रूपए प्रति व्यक्ति के रूप में राशि ली जा रही है ताकि किसी भी व्यक्ति पर ज्यादा आर्थिक बोझ न पड़े एवं उसका भी योगदान देश सेवा में हो। इस मुहिम से अभी तक 250 लोग जुड़ चुके है एवं आगे भी ज्यादा से ज्यादा लोगो से सहयोग लेने की रणनीति बनाई जा रही है। इस मुहिम को सफल बनाने में मुख्य रूप से शिवम यादव, सुमन मालू, हेमंत मंडावी, रजत वैष्णव, तनु वर्मा, रजत साहू, अर्पित देवांगन, विकास साहू, अश्वनी देवांगन, आयुष देवांगन, मनीष देवांगन आदि को योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here