(दावा)। नगर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कान्यकुब्ज सभा के संरक्षक पं. जगतनारायण शुक्ला का आज सुबह 05.30 बजे उनके कैलाश नगर स्थित निवास स्थान पर हृदय गति रूक जाने से आकस्मिक निधन हो गया, वे 80 वर्ष के थे। वे अपने पीछे दो सुपुत्र पं. विवेक शुक्ला वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पं. विकास शुक्ला (अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता) एक पुत्री, पुत्रवधु एवं नाती पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गये। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे मठपारा स्थित मुक्तिधाम में किया गया। मुक्तिधाम में आयोजित शोकसभा में जिला अधिवक्ता संघ, सर्वब्राम्हण महासभा, कान्यकुब्ज सभा सहित सभी नागरिकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता खेमचंद जैन ने पं. जगतनारायण शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त कर उनके परिजनों को यह दुख सहन करने ईश्वर से प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि पं. जगतनारायण शुक्ला अपने कुशल व्यवहार,अपूरणीय क्षति है। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता खेमचंद जैन ने पं. जगतनारायण शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त कर उनके परिजनों को यह दुख सहन करने ईश्वर से प्रार्थना की।