Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

कलेक्टर ने दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

76
0

राजनांदगांव(दावा)। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं इलाज के लिए जरूरी सामग्री तथा जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने राजनांदगांव शहर के दानदाताओं द्वारा किए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। श्री मौर्य ने आज शाम कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में दानदाता संस्थाओं के प्रतिनिधियों और व्यक्तियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि कठिन समय में जरूरतमंदों को सहायता करना संस्कारधानी राजनांदगांव के लोगों के संस्कार में शामिल है। ऐसे अवसरों पर सभी धर्म, जाति, समुदाय के लोग भेदभाव भुलाकर मदद करने को तत्पर रहते हैं। राजनांदगांव के लोगों की यह विशेषता उन्हें अलग पहचान दिलाती है। कलेक्टर श्री मौर्य ने कहा कि कोरोना की लड़ाई जारी है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। शासन द्वारा जो प्रोटोकाल निर्धारित किया गया है, उनका पालन करें। श्री मौर्य ने कहा समुदाय में कोरोना का संक्रमण नहीं फैला है। समुदाय की यह जिम्मेदारी है कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताएं और जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक, ब्लड प्रेसर, डायबिटीज हैं उन्हें विशेष रूप से सावधानी रखने की जरूरत है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर ओंकार यदु, अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, सहायक कलेक्टर ललितादित्य नीलम, नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here