Home देश एक जून से शुुरु हो रही स्पेशल ट्रेनें, तैयारी पूरी

एक जून से शुुरु हो रही स्पेशल ट्रेनें, तैयारी पूरी

81
0

जनशताब्दी मेल, हावड़ा-मुंबई मेल और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का नांदगांव में ठहराव
राजनांदगांव(दावा)। कोरोना संक्रमण के बीच बंद पड़ी यात्री ट्रेन सेवा एकजून से फिर प्रारंभ हो रही है। पहले चरण में करीब 200 स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इसमें प्रारम्भ होनों वाली मेल- एक्सप्रेस गाडिय़ों में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मण्डल के अंतर्गत तीन गाडिय़ों का समावेश है। इसमें पहले चरण में एक जून को गोंदिया रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल और हावड़ा -अहमदाबाद एक्सप्रेस है। इन गाडिय़ों का राजनांदगांव स्टेशन में ठहराव होगा। स्टेशन में ट्रेनों के आवाजाही की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न स्टेशनों से विभिन्न दिशाओं के लिए 200 स्पेशल मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रह है ताकि कोरोना के इस खंड काल में यात्रियों को राहत मिल सकें। इन सभी ट्रेनो में यात्रा करने वाले यात्रियों को निम्न शर्तों का पालन करना अनिवार्य है।

इन नियमों के साथ होगा सफर

  1. केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
  2. सभी यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश व यात्रा के दौरान फेस कवर व मास्क पहनना अनिवार्य है।
  3. यात्रियों को स्टेशन पर कम से कम 90 मिनट पहले आना होगा, ताकि स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग सुचारु रूप से हो सकें।
  4. यात्रियों को स्टेशन व ट्रेन पर सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।
  5. अपने गंतव्य पर पहुंचने पर यात्रियों को गंतव्य स्टेशन पर राज्य व केन्द्र शासन द्वारा निर्धारित शासित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
    इन स्टेशनों में रुकेंगी गाडिय़ां
    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल से मिली जानकारी के अनुसार जनशताब्दी एक्सप्रेस गोंदिया से छूटने के बाद नागपुर मंडल के डोंगरगढ़ व राजनांदगांव में रुकेगी। राजनांदगांव स्टेशन में यह गाड़ी 4.25 बजे पहुंचेगी और 4.27 बजे रवाना होगी। वहीं हावड़ा मुंबई मेल मंडल के राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, तुमसर रोड, भंडारा और नागपुर में रुकेगी। राजनांदगांव में यह गाड़ी 10.27 बजे पहुंचेगी और 10.29 बजे रवाना होगी। इसके अलावा हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस मंडल के राजनांदगांव, डोंगरगढ़, आमगांव, गोंदिया, तिरोड़ा, तुमसर रोड, भंडारा रोड़, कामठी और नागपुर में रुकेगी। राजनांदगांव स्टेशन में यह गाड़ी 3.०2 बजे पहुंचेगी और 3.०4 बजे रवाना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here