रायपुर, 28 मई। आज दोपहर छत्तीसगढ़ में मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों के अलावा अभी शाम 6 बजे की जांच रिपोर्ट में 16 और कोरोना मरीज मिले हैं। आज शाम तक का कुल नया आंकड़ा 28 का हुआ है। अभी शाम की रिपोर्ट में रायगढ़-2, जशपुर-8, मुंगेली- 2, कांकेर-2, बिलासपुर-1, और कोरिया-1 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
दोपहर 1.55 बजे की रिपोर्ट यह थी- प्रदेश में कोरोना के 12 और पॉजिटिव प्रकरण सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 9 पॉजिटिव केस मुंगेली में मिले हैं। इसके अलावा बिलासपुर में दो और कांकेर में एक प्रकरण सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 313 हो गई थी।
इसके बाद 16 नए मामलों से यह 329 हो गई है।