खैरागढ़(दावा)। ग्राम मड़ौदा में 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली. मृतक के फांसी लगाने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम मड़ौदा निवासी पिताम्बर पिता मोतीलाल जंघेल उम्र 25 वर्ष ने 29 मई को अपने मकान में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच विवेचना प्रारंभ कर दी है.