30 दमकल गाडिय़ां नहीं बुझा पाई आग
राजनांदगांव (दावा)। शहर के मठपारा स्थित एक बारदाना गोदाम में अचानक लगी आग से 20 ट्रक बारदाना जलकर स्वाहा हो गया। शुक्रवार की सुबह तीन चार बजे से लगी आग को कोई जान नहीं पाया था जब गोदाम के टीन शेड से उपर धुंआ उठते देखा गया तो आसपास के रहवासियों का ध्यान गया और जनता कालोनी निवासी बारदाना गोदाम के मालिक अशोक यादव को और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।
इसके बाद आज सुबह से ही आग बुझाने के लिए दमकल गाडिय़ों का आने का क्रम शुरू हुआ। मठपारा क्षेत्र में धर्म कांटा के ठीक पीछे जनता कालोनी वाले रोड पर स्थित एक बड़े से गोदाम में लाखों रूपये का बारदाना भरा हुआ था। लाखों रूपये के माल की देखरेख के लिए बारदाना मालिक द्वारा सीसी टीवी कैमरा भी लगाया गया था। गोदाम में बिजली नहीं थी। उजाले के लिए केवल एक लाइट की व्यवस्था थी, जिसका सम्बंध गोदाम के बाहर लगे प्लग से किया गया था। जिसे गोदाम बंद किये जाने के बाद निकाल दिया जाता था। गोदाम में लगी इस भयानक आग में सीसी टीवी कैमरा पूरी तरह पिघल गया। इससे बारदाना गोदाम में लगी आग का कारण जान का माध्यम भी नष्ट हो गया। आग लगने की जानकारी मिलने पर वार्ड पार्षद गप्पू सोनकर, शिव वर्मा भी पहुंचे। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई।
लखोली रोड स्थित एक बारदाना व्यवसायी ने बताया कि मठपारा वारदाना गोदाम के संचालक अशोक यादव बारदाने का बड़ा व्यवसायी है। उसके गोदाम में लगभग लाखों रूपये का माल भरा हुआ था। आग लगने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी मजदूर ने सूखे बारदाने के बीच गीला बारदाना डाल दिया होगा। नवतपा की भीषण गर्मी में उससे उमस पैदा हुई और एक दूसरे पर लदे सूखे बारदानों में आग पकड़ ली होगी। और कोई दूसरी वजह नहीं हो सकती, क्योंकि न तो वहां शार्ट सर्किट की संभावना है और न कोई रात में गोदाम बीड़ी सिगरेट पीने वाले रहते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाएं लखोली व सेठी नगर क्षेत्र के बारदाना गोदाम में पहले भी हो चुकी है। गोदाम में लगी आग से लगभग 50 लाख रूपये की क्षति होना बताया जा रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आगजनी का प्रकरण दर्ज किया है।