Home छत्तीसगढ़ एक्सीडेंट कर भाग रहे कंटेनर चालाक को सिपाही रोककर ला रहा था...

एक्सीडेंट कर भाग रहे कंटेनर चालाक को सिपाही रोककर ला रहा था थाने, जवान को फेंका नीचे, गंभीर

43
0


राजनांदगांव (दावा)
महाराष्ट्र के देवरी में एक्सीडेंट कर फरार हो रहे कंटेनर चालक को पुलिस द्वारा चिचोला के पास नाकाबंदी कर रोका गया। आरोपी कंटेनर चालक को सीएएफ 8वीं बलाटियन का सिपाही कंटेनर सहित पकड़ कर चिचोला थाना ला रहा था। इस दौरान कंटेनर चालक व परिचालक द्वारा पकड़ कर ला रहे सिपाही को कंटेनर के नीचे फेंक दिया गया। घटना में सीएएफ का जवान गंभीर रुप से घायल हो गया है। घायल जवान को ईलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
चिचोला टीआई अजयकांत तिवारी ने बताया कि नागपुर से रायपुर की ओर आ रहे कंटेनर क्रमांक एनएल 01 एए 8476 के चालक द्वारा देवरी में एक्सीडेंट कर मौके से फरार हो गया। चिचोला पुलिस को देवरी पुलिस से घटना के संबंध में पाइंट मिला। चिचोला पुलिस व सीएएफ 8 वीं बटालियन के जवान चिचोला में डोंगरगढ़ चौक के पास नाकाबंदी कर कंटेनर को रोक लिए।
भोजपुर बिहार निवासी है दोनों आरोपी
इस दौरान सीएएफ 8 वीं बटालियन का जवान पप्पू सिंग कंटेनर व उसमें सवार चालक एवं परिचालक को लेकर चिचोला थाना आ रहा था। रास्ते में आरोपी कंटेनर चालक भोजपुर बिहार निवासी अंकित कुमार और परिचालक फूलन दास द्वारा थाना ला रहे जवान को चलते वाहन से नीचे फेंक दिया गया। घटना में जवान पप्पू सिंग को गंभीर चोटे आई और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि घायल जवान की हालत में पहले से सुधार है।
बाक्स
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कंटेनर को थाना लेकर आ रहे जवान पप्पू सिंग को नीचे फेंकने के बाद आरोपी चालक अंकित कुमार और परिचालक फूलनदास मौके से फरार हो रहा था। नाका के पास मौजूद अन्य सिपाहियों द्वारा घटना की जानकारी चिचोला टीआई अजयकांत तिवारी को दी गई। चिचोला टीआई अपने सिपाहियों के साथ आरोपियों का पीछा करते हुए उन्हें धारा 183, 323, 353, 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here