Home छत्तीसगढ़ शराबी ने पत्नी को मौत के घाट उतारा!

शराबी ने पत्नी को मौत के घाट उतारा!

48
0

⏯️ उमरवाही में दिनदहाड़े वारदात, आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 31 मई। खुज्जी क्षेत्र के ग्राम उमरवाही में एक शराबी ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना अंतर्गत ग्राम उमरवाही निवासी प्रकाश हल्बा उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी लोमेश्वरी बाइ हल्बा और दो बच्चों के साथ रहता था। प्रकाश शराब पीने का आदी था, जिसके कारण पति-पत्नी में अक्सर विवाद होते रहता था। आज रविवार को दोपहर में दोनों में किसी बात पर विवाद हुआ, जिस पर प्रकाश क्रोधित हो उठा और अपनी पत्नी लोमेश्वरी बाई उम्र 33 वर्ष से मारपीट करन उसका गला दबा दिया। पत्नी के दम तोडऩे के बाद वह शव को कमरे में बंदकर बाहर से संकल लगाकर गांव में घूमने निकल गया। मृतका दो बच्चों की मां थी। कुछ देर बाद उसका बड़ा बेटा उम्र 11 साल जो मोहल्ले में खेलने गया था, अपने घर पहुंचा। संकल को खोलकर घर में प्रवेश करने पर उसने अपनी मां को मृत पड़े देखा और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। फिर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, किंतु दिलचस्प बात यह रही कि गांव व परिवार के किसी भी व्यक्ति ने इस घटना की सूचना डोंगरगांव थाने को सूचना देना उचित नहीं समझा।
बताया जाता है कि गांव में हल्बा समाज के लोगों की संख्या अधिक है और इस पूरे मामले को भी सामाजिक रूप से रफदफा करने की तैयारी चल रही थी। कहते हैं कि सच्चाई में हजार हाथियों का बल होता है, आखिरकार इस घटना की खबर पुलिस को आज शाम को लगी। उसके बाद पुलिस टीम जांच के लिए रवाना हुई। शव को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में धारा 302 भादंवि का अपराध दर्ज किया गया है। विवेचना जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here