Home छत्तीसगढ़ मानपुर में गाज गिरने से पांच जख्मी

मानपुर में गाज गिरने से पांच जख्मी

39
0

राजनादगांव(दावा)। मानपुर ब्लाक ग्राम मांडरी में आज शाम को बिजली गिरने से पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार आज शाम को मानपुर क्षेत्र में तेज अंधड़ के दौरान गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हुई। उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग चपेट में आ गए। सभी पांच घायलों का इलाज चल रहा है।


हरणसिंघी व खुज्जी में मिले एक-एक कोरोना पाजिटिव

राजनांदगांव(दावा)। डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम हरणसिंघी व डोंगरगांव ब्लॉक के खुज्जी में क्वारेंटाइन में रह रहे एक-एक प्रवासी मजदूर के कोरोना पाजिटिव होने की खबर है। इसके साथ ही कोरोना पाजिटीव की कुल संख्या 3६ हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर महाराष्ट्र से अपने गांव लौटा है। दोनों कोरोना पाजिटिव मरीजों का ईलाजराजनांदगांव मेडिकल कालेज अस्पताल पेंड्री में की जा रही है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here