राजनंदगांव (दावा)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह के दिशा निर्देशन पर जिला भाजपा ने आज ग्रामीण क्षेत्रों के क्वारेंटाइन सेंटरों में सुखा राशन बैग का वितरण किया।
जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि आज भाजपा विपक्ष की भूमिका में सरकार की कमियों की ओर ध्यानाकर्षण का कार्य बखूबी कर रही है। उन्होंने कहा कि करोंना संक्रमण काल के शुरुआती दौर में बाघनदी बॉर्डर में जिस तरह से मजदूरों के साथ सरकार का बेरुखी पूर्ण रवैया था, उसकी चिंता करते हुए डॉ. रमन सिंह ने बाघनदी क्षेत्र का दौरा कर सरकार को जगाया तो पता चला कि बिना टेस्ट किए ही मजदूरों का अनवरत आना जारी है और कोई भी सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए व्यवस्था नहीं की गई थी। जैसे ही भाजपा वहां पहुंची सरकार ने त्वरित रूप से श्रमिकों को मदद पहुंचाई और उन्हें बस तथा भोजन की व्यवस्था दी। मधुसूदन यादव ने कहा कि एक और जहां भाजपा विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए सरकार को श्रमिकों के हित में उसकी कमियां बता रही है, वही प्रवासी मजदूरों का ध्यान रखते हुए क्वार्टर सेंटरों में सूखा राशन पहुंचा कर मानवता के नाते उनका ध्यान भी रख रही है। श्री यादव ने बताया कि आज भंवरमरा, सिंघोला, भोथीपार कला, भोथीपार खुर्द, मुड़पार, उसरीबोड़, धामनसरा, सुरगी, कुम्हालोरी, बेलटिकरी, कोटराभाटा एवं आरला के क्वारेंटाइन सेंटरों में भाजपा के सदस्यों ने सूखा राशन का वितरण किया और मजदूरों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान श्री यादव के साथ मंडल अध्यक्ष रोहित चंद्राकर, लीलाधर साहू, बेदनाथ साहू, मुकेश साहू, खेमदास साहू, पीताम्बर कतलम आनंद साहू सहित ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रोहित चंद्राकर, लीलाधर साहू, मनोज साहु, ओंकेश्वर चंद्राकर, खिलेश्वर चंद्राकर, खिलावन पटेल, मुकेश चंद्राकर, एकता चंद्राकर, दिल्लू राम साहू, परदेसी साहू, नारायण साहू, खेम दास साहू, अंगद साहू, देव कुमारी साहू एवं खेरा, रवेली की सरपंच, उपसरपंच के साथ आज राजनांदगांव विधानसभा के शेष बचे पांच और क्वारेंटाइन सेंटर भरेगांव पारीखुर्द, कुसमी, मोखला एवं रवेली में रह रहे प्रवासी मजदूरों के एकांत का भागीदार बनते हुए सूखा राशन पहुंचाया। विदित हो कि डॉ रमन सिंह ने अपने विधानसभा के प्रत्येक क़वारटाइन सेंटर के प्रत्येक रहवासी के लिए सूखा राशन की चिंता करते हुए उनके लिए व्यवस्था की है जिसके तहत ही जिला भाजपा के निर्देशन में प्रत्येक प्रवासी श्रमिकों को सुखा राशन का वितरण किया जा रहा है।