Home Uncategorized बड़ी खबर कोरोना से 9 साल की बच्ची की मौत

बड़ी खबर कोरोना से 9 साल की बच्ची की मौत

54
0

छग में कोरोना के नौ मरीज हुए डिस्चार्ज, मिले 23 नए केस
रायपुर। प्रदेश में मंगलवार को नौ मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 23 नए मामले सामने आए हैें। इधर बिलासपुर में नौ साल की मृत बच्ची की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एम्स रायपुर ने मुंगेली और बेमेतरा के चार-चार और बालोद के एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी। वहीं 23 नए मामलों में जिला जशपुर में पांच, बिलासपुर, कोरबा, बलौदाबाजार और बालोद में तीन-तीन मरीज, जांजगीर-चाम्पा में दो कोरिया, मुंगेली, गरियाबंद, रायगढ़ एक-एक मरीज मिले हैं।
इधर बिलासपुर में नौ साल के बच्ची की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने उसे कोरोना से मौत का कारण नहीं माना गया है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 29 मई को परिजन के साथ नौ साल की बच्ची प्रयागराज से आई थी। तबीयत बिगडऩे के बाद उसे सिम्स में भर्ती किया गया।
इस बीच इलाज नहीं होने का आरोप लगाते हुए परिजन 30 मई शाम को बच्ची को डिस्चार्ज कराकर ले जा रहे थे कि उसकी मौत हो गई। 31 मई को गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। एक मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोरोना से मौत की बात सामने आई। मामले में कोरोना नियंत्रण अभियान के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तो उसमें खून की उल्टियां हो रही थी। खून की कमी के चलते तबियत काफी बिगड़ चुकी थी। रिपोर्ट को देखते हुए ब्लड कैंसर की संभावना जताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here