Home छत्तीसगढ़ बुजुर्ग माता -पिता का भरण-पोषण के बजाय जान से मारने की धमकी,...

बुजुर्ग माता -पिता का भरण-पोषण के बजाय जान से मारने की धमकी, बेटे पर जुर्म दर्ज

44
0

छुईखदान थानाक्षेत्र के गुमानपुर का मामला, पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी


राजनांदगांव (दावा)। छुईखदान थानाक्षेत्र के गुमानपुर गांव में बुजुर्ग माता-पिता के भरण-पोषण करने के बजाय उसके पुत्र द्वारा गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग माता-पिता की शिकायत पर पुलिस आरोपी पुत्र के खिलाफ धारा 294, 34, 506 और 25 भरण-पोषण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुमानपुर निवासी 80 वर्षीय पिता नंदूराम पिता झाडूराम लोधी और 77 वर्षीय मां हुलासा बाई पति नंदूराम लोधी दोनों ने अपने पुत्र तुकाराम लोधी के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने और भरण-पोषण करने के बजाय गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराया है। माता-पिता की सिकायत पर पुलिस आरोपी पुत्र तुकाराम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
चना, गेंहू और नगदी देने का हुआ है एग्रीमेंट
टीआई शशिकांत सिन्हा ने बताया कि पीडि़त नंदूराम काफी वृद्ध व्यक्ति है । बुजुर्ग नंदूराम द्वारा अपने जमीन को पुत्र तुकाराम को दिया गया है। इसके एवज में तुकाराम को अपने माता पिता के भरण-पोषण के लिए प्रतिवर्ष 5 क्विंटल चना, 5 क्विंटल अरहर और 4 हजार रुपए नगदी देने का एग्रीमेंट हुआ था। पुत्र तुकाराम द्वारा अपने बुजुर्ग माता पिता को कुछ नहीं दिया जा रहा है। टीआई सिन्हा ने बताया कि उनके माता पिता ने शिकायत में बताया है कि पुत्र तुकाराम द्वारा जमीन के दस्तावेज को रख लिया गया है और उसमें कर्ज भी लेता है। वहीं एग्रीमेंट के अनुसार चना अरहर व नगदी रुपए की मांग करने पर तुकाराम द्वारा गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी पुत्र तुकाराम के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here