Home छत्तीसगढ़ असंभव को संभव कर दिखाया मोदी जी ने: खूबचंद पारख

असंभव को संभव कर दिखाया मोदी जी ने: खूबचंद पारख

48
0

आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है भारत
राजनांदगांव(दावा)। बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर कहा कि मोदी सरकार ने जो असंभव था उसे भी संभव कर दिखाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया। मुस्लिम बहनों को ट्रिपल तलाक के अभिशाप से मुक्ति मिली । अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का सपना पूरा हुआ। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू हुआ। आतंकवाद पर यूपीए और एसपीजी के जरिए नकेल कसी गई।आर्थिक सुधारों को और तेज किया गया तथा आत्मनिर्भर भारत के अभियान की शुरुआत हुई।
श्री पारख ने बताया कि लंबे समय से भाजपा धारा 370, राममंदिर को कोर्ट के आधार पर निर्णय की बात कहती थी, परन्तु समय लम्बा होने के कारण लोग कहने लगे थे कि ये सब भाजपा के चुनावी वादे हैं,परन्तु मोदी 2 सरकार ने जिस जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35(ए) को हटाना असंभव सा लग रहा था वह मोदी सरकार ने यह संभव कर दिखाया। ट्रिपल तलाक पर अंकुश लगाकर मुस्लिम बहनों को राहत प्रदान की। सुप्रीम कोर्ट की वजह से ही अयोध्या में राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ। नागरिक संशोधन बिल (सीएए) भी पास हुआ जिसकी वकालत महात्मा गांधी और पंडित नेहरू से लेकर देश के तमाम दिग्गजों ने की थी। इसके तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से प्रताडि़त भारत में रह रहे हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन, ईसाई और पारसी शरणार्थियों को हिंदुस्तान की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है। आतंकवाद पर कड़े प्रहार के लिए विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण संशोधन विधेयक (यूएपीए) को मंजूरी मिली और यह सदन में पारित भी हो गया । मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए जो पीपीई किट विदेशों में बनते थे उसे भारत में बनवाकर एक मिसाल पेश की। अब भारत में प्रतिदिन तीन लाख पीपीई किट बन रहे हैं। इससे लोगों को रोजगार मिल रहा है और अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है।
खूबचंद पारख ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए तत्काल और सटीक कदम उठाए। इसी की वजह से आज देश की आबादी के हिसाब से इससे प्रभावित लोगों की संख्या कम है। भारत में 135 करोड़ की आबादी है और लगभग दो लाख लोग संक्रमित है तथा मरने वालों की संख्या 5600 के लगभग है। जबकि अमेरिका, ब्राजील, रूस में नागरिकों की संख्या के हिसाब से संक्रमित लोग और मरने वालों की संख्या काफी अधिक है। भारत में प्रभावितो में स्वस्थ भी बड़ी संख्या में हो रहे हैं । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत जल्द ही मोदी सरकार के नेतृत्व में कोरोना जैसी महामारी पर विजय पाएगा और आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा। श्री पारख ने कहा कि आज विश्व पटल पर मोदी जी के कुशल नेतृत्व का डंका बज रहा है, जिसके कारण आज जी7 देशो की आयोजित होने वाली बैठक को इसलिए आगे बढ़ाया कि अमरीका ने इस बैठक में भारत को शामिल होने की जिद्द पकड़ ली है। श्री पारख ने वर्तमान में ताजा उदाहरण गैलवांन नदी पर भारत के पुल बनाने के विवाद में भी चीन द्वारा अपनी सेना को पीछे हटना पड़ा, यह भी मोदी सरकार की कूटनीतिक जीत है। पारख ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए मोदी जी संकल्प ले चुके हैं और इस हेतु देशी कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए 170000 करोड़ एवं बाद में 20 लाख करोड़ का राहत का पैकेज मोदी सरकार ने दिया है, जिसके परिणाम अवश्य आएंगे और भारत चीन को पछाडक़र विश्व बाजार में एक बड़ी शक्ति बन कर उभरेगा और यह सभी कार्य स्वदेशी आधारित मॉडल पर सम्भव हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here