Home छत्तीसगढ़ शहर पहुंचा कोरोना, दो महिलाओं के पाजिटिव होने से दहशत व्याप्त

शहर पहुंचा कोरोना, दो महिलाओं के पाजिटिव होने से दहशत व्याप्त

48
0

शेष लोगों की रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितोंं की संख्या और बढऩे की संभावना
शहर के मोतीपुर और शंकरपुर में दो महिलाएं कोरोना पाजिटिव!

राजनांदगांव (दावा)। शहर में दो और महिलाओं के कोरोना पाजिटिव पाए जाने की खबर है। साथ ही जीईरोड स्थित ठाकुरटोला और छुईखदान क्षेत्र के ग्राम लिमो में भी एक-एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने की खबर से हडक़ंप मच गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मोतीपुर और शंकरपुर में एक-एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने की खबर है। मोतीपुर में कोरोना पाजिटिव मिली महिला सूरत से हाल ही में लौटी थी और उसे क्वारेंटाइन में रखा गया था। जबकि शहर के शंकरपुर में कोरोना पाजिटिव मिली महिला कहीं बाहर राज्य नहीं गई थी, बल्कि वह घूम-घूमकर सब्जी बेचती थी। इसी तरह ग्राम ठाकुरटोला में कोरोना पाजिटिव मिला व्यक्ति हाल ही में मुंबई से लौटा था और वह भी क्वरेंटाइन में ही था। इसके अलावा छुईखदान ब्लाक के ग्राम लिमो में भी एक महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई है। इस तरह शनिवार को जिले में एक साथ चार नए केस सामने आने से लोगों में हडक़ंप मच गया है। सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी जिले में चार नए कोरोना मरीज की मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि राजनांदगांव शहर के मोतीपुर, शंकरपुर और सोमनी के समीपस्थ ठाकुरटोला तथा छुईखदान क्षेत्र के ग्राम लिमो में चार नए केस सामने आए हैं, जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरूष है।

कम्युनिटी कांटेक्ट से पांगरी का युवक हुआ संक्रमित
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि छुरिया ब्लाक के पांगरी निवासी कोरोना पॉजिटिव आए युवक कहीं भी दूसरे राज्य नहीं गया था। उन्होंने बताया कि कम्यूनिटी कांटेक्ट में आने से युवक कोरोना संक्रमित हुआ है। डॉ. चौधरी ने कोरोना से बचने आम लोगों से बेवजह नहीं बाहर नहीं निकलने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की है। क्योकि पांगरी का कोरोना पॉजिटिव युवक कहीं पर कम्यूनिटी कांटेक्ट में आने से बीमारी का शिकार हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here