तिथि स्थान संख्या
25 मार्च भरकापारा 01
19 मई करमोता (मोहला) 04
20 मई डोंगरगढ़ 01
21 मई ईरा व जंतर 03-1
22 मई सागर (छुरिया) 02
23 मई आमगांव(चौकी) 10
25 मई आतरगांव(चौकी) 01
26 मई पिनकापार, कोसाटोला 03
26 मई आमगांव (छुरिया) 03
26 मई हरणसिंगी 03
26 मई डोंगरगढ़ 03
31 मई हरणसिंगी 01
31 मई खुज्जी 01
4 जून बिटाल 01
4 जून टोहे, सरोली 3-3
5 जून पांगरी,मोहला (चौकी) 1-1
5 जून शंकरपुर-मोतीपुर 1-1
जिले में 6 और कोरोना मरीज,
संक्रमितों की संख्या पहुंची 44
राजनांदगांव (दावा)। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार तक जिले में कुल संक्रमित की संख्या 48 तक पहुंच गई है। संक्रमित मिल रहे मरीज दूसरे राज्यों से पहुंचे प्रवासी मजदूर हैं और क्वारंटाइन सेंटरों से इनका रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहा है।
जिले के प्रवासी मजदूरों के लिए वर्तमान में 12 सौ 24 क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। इसमें करीब 12 हजार प्रवासी मजदूरों को रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 12 हजार प्रवासी मजदूरों में से 1 हजार लोगों का टेस्ट रिपोर्ट अभी आना बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बीच दूसरे राज्यों में रोजी रोटी के लिए गए मजदूरों की घर वापसी हुई है। प्रवासी मजदूरों को गांव व शहर में बने क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है और इन लोगों का कोरोना सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिले में अब तक सामने आए कोरोना संक्रमितों में प्रवासी मजदूर ही है। ऐसे में बचे 1 हजार लोगों का रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों की संख्या और बढऩे से इंकार नहीं किया जा सकता।
जिले मेें 30 हजार प्रवासी मजदूर पहुंचे
जानकारी के अनुसार जिले के हजारों मजदूर रोजी रोटी के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, जम्मू सहित अन्य राज्यों में गए हुए थे। कोरोना संकट के बीच अब तक जिलेभर में करीब 30 हजार मजदूर वापस अपने घरों में लौटे हैं। इन मजदूरों को गांव व शहर में बने क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में 12 हजार प्रवासी मजदूर क्वारेंटाइन सेंटरों में अब भी है। वहीं जांच रिपोर्ट आने व क्वारंटाइन की समयसीमा समाप्त होने के बाद 18 हजार प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि शुरुआती दौर में जिले में 1762 क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया था। प्रवासी मजदूरों की संख्या कम होने पर सेंटर को बंद किया गया है। बचे 12 हजार मजदूरों में से 1 हजार लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट अभी आया नहीं है।
शुक्रवार को मिले 2 और पॉजिटिव मरीज
शुक्रवार को जिले में 2 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें अंंबागढ़ चौकी ब्लाक के मोहड़ गांव से एक प्रवासी मजदूर का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। बताया जा रहा है कि मजदूर कुछ समय पहले महाराष्ट्र से अपने गांव पहुंचा था और क्वारेंटाइन सेंटर में था। इसका कोरोना जांच सेंपल रायपुर एम्स भेजा गया था। वहीं दूसरा मरीज छुरिया ब्लाक के पांगरी गांव से सामने आया है। यहां पर एक युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। शुक्रवार तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 44 तक पहुंच गई है।