बलदेवपुर प्लांट में हुआ हादसा
खैरागढ़(दावा)। कोलतार (डामर) की पाईप लाइन फट जाने से एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया. जानकारी के अनुसार जगदीश सिंह पिता रामेश्वर सिंत 50 वर्ष ग्राम सतजोरा बाजार पुरीटोला छपरा बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में इंडियल ऑयल कंपनी में ट्रांसपोर्ट का काम करता है. शुक्रवार 5 जून की सुबह बल्देवपुर स्थित डामर प्लांट में ब्लैक ऑयल ट्रांसपोर्ट करने के लिये वह अपनी टीम के साथ आया हुआ था, ट्रांसपोर्ट करते समय कोलतार का पाईप फट गया जिससे गरम-गरम ब्लैक आयल उसके शरीर में चला गया जिससे उसके दोनों हाथ, पैर स सिर के हिस्से में पूरा चेहरा बुरी तरह झुलस गया. गर्म कोलतार से जल जाने के कारण मजदूर की चमड़ी छिल गई है.
दुर्घटना के बाद आनन-फानन में घायल को संजीवनी 108 की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉ.विवेक बिसेन व पंकज वैष्णव ने पूरे एहतियात के साथ पहले गरम डामर को ठंडे पानी व कैरोसिन के तेल तथा तारपिन से साफ किया उसके बाद उसका उपचार किया जा रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि घायल जगदीश का उपचार चल रहा है और वह खतरे से बाहर है. दुर्घटना कैसे घटी और इसमें लापरवाही की वजह क्या है यह साफ नहीं हो पाया है वहीं मामला अब तक थाने में भी नहीं पहुंचा है.