किसानों के हित में समर्थन मूल्य बढ़ाने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
राजनांदगांव(दावा)। केन्द्र की भाजपा सरकार व्दारा किसानों के साथ के साथ अन्याय करते हुए समर्थन मूल्य में मात्र 53 रू की वृद्धि के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ के महामंत्री एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रभारी पंकज शर्मा ने राजनांदगांव पहुच कर कांग्रेस जनो को भाजपा के इस अन्याय को जिले के हर ब्लाक के गांव के किसान तक पहुंचाने का अव्हान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू करने के लिए आभार एवं सी-वोटर सर्वे में सीएम रेंकिंग में देश के दुसरे नंबर के मुख्यमंत्री में स्थान प्राप्ति पर बधाई हेतु प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई के प्रस्ताव को जिला अध्यक्ष पदम कोठारी ने बैठक में पठन किया जिसे उपस्थित कांग्रेसजनो ने दोनों हाथ उठाकर सर्वसम्मिति से पारित कर मुख्यमंत्री के प्रति आभार एवं बधाई प्रदर्शित किया। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेंटी के अध्यक्ष पदम कोठारी ने स्वागत संबोधन में कोरोना संक्रमण काल में जिला कांग्रेस व्दारा किये गये राहत कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी ब्लाकों में सूखा राशन, सब्जी, मास्क सहित लाक डाउन में फंसे लोगो को अन्य आवश्यक समाग्रियों का वितरण कर राहत पहुचाने का काम बखूबी किया गया और वर्तमान में भी सोशल डिस्टेंस और कोरोना गाईड लाईन का पालन करने की अपील निरंतर आम जनता को की जा रही हैं। जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि लॉक डाउन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी मंत्री मो. अकबर, जिले के प्रभारी पंकज शर्मा का निरंतर मार्गदर्शन मिलता रहा। जिले के प्रभारी पंकज शर्मा ने अपने ओजस्वी उदबोधन में कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सिर्फ किसानों के साथ अन्याय कर रही हैं। एक ओर छ.ग सरकार हैं जो किसानो को 2500 रू समर्थन मूल्य दे रही है, वही मोदी सरकार समर्थन मूल्य में मात्र 53 रू बढाकर वाहावाही लुट रही हैं। फसल के लागत मूल्य का गलत आंकलन कर किसानों को कर्ज एवं सब्सिडी के नाम पर छल रही हैं। मोदी सरकार किसानों की आय दुगुनी करने के बड़े-बड़े वादे करते नही थकती थी। किसानों के खाद बीज, किट नासक एवं कृषि उपकरणो में जी.एस.टी लगा कर डीजल के दामो में 3.56 रू प्रति लीटर से बढ़ाकर 31.83 रू प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बड़ा कर किसानों की कमर तोड़ दी हैं। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट का कोई अता-पता नही है। कृषि में श्रम लागत बढ़ रही है, लेकिन मोदी सरकार इससे अनजान बनी बैठी हैं। छत्तीसगढ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने न्याय योजना लागू कर किसानों को जो राहत दी है और धान का समर्थन मूल्य 2500 रू देने के चुनावी वादा को पूरा करने का काम किया है। ऐसी दशा में मोदी सरकार को किसानों को समर्थन मूल्य कम से कम 2500 रू तो करना ही चाहिए। 53 रू बढ़ाना किसानों के साथ मजाक है, जिसके विरोध में एवं समर्थन मूल्य 2500 रू करने प्रधानमंत्री में नाम ज्ञापन सौपा जा रहा है। बैठक को पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, विधायक दलेश्वर साहू, भुनेश्वर बघेल, छन्नी साहू, प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई, महापौर हेमा देशमूख, महेन्द्र यादव, संजीव गोमास्ता, कोमल साहू, चुम्मन साहू, अजय मारकण्डे, लछू शामले आदि ने संबोधित किया। पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रभारी महामंत्री एवं कांग्रेस जनो नें कंाग्रेस भवन में पौधरोपण किया। बैठक में पूर्व विधायक भोला राम साहू, गीरवर जंघेल, कमलजीत पिंटू, शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, निगम अध्यक्ष पप्पू धकेता, जितेन्द्र मदलियार, सुदेश देशमूख, विवेक वासनिक, राम छत्रीय चंद्रवंशी, शोभा राम बघेल, सिद्दिक मेमन, रमेश जैन, गोवर्धन देशमूख, रमेश खण्डेलवाल, पंकज बाधव, टाकेश्वर खुसरो, मिहिर झा, विप्लव शर्मा, राजिक सोलंकी, लादू राम तूमरेकी, मोती साहू, संजय महोबिया, दुर्गेश द्विवेदी, अगनू कूमेती, रजजाक खान, भीखम जैन, मिथलेश ठाकुर, अंगेश्वर देशमूख, भागवत साहू, नलिनी मेश्राम, चम्पू गुप्ता, सिध्दार्थ डोंगरे, मधुकर बंजारे, सचिन तुरहाटे, महेंद्र शर्मा, सूर्यकांत जैन, चेतन भानुशाली, राजा त्रिपाठी, अनुराग तुरे, राहुल तिवारी, अनिल मेश्राम, देवकांत यदु, शकील रिजवी, हफीज वारसी, राजू खान, भोजराज, भागचंद साहू, मयंक सोनी, शुभम ललवानी सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।