Home छत्तीसगढ़ कॉलोनाइजर पर गार्डन की जमीन बेचने का आरोप

कॉलोनाइजर पर गार्डन की जमीन बेचने का आरोप

48
0


ममतानगर के न्यू खंडेलवाल कॉलोनी का मामला, कलेक्टर व निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
राजनांदगांव (दावा)। ममता नगर वार्ड 18 स्थित न्यू खंडेलवाल कॉलोनी के निवासियों ने कॉलोनाइजर पर पर गार्डन के लिए आरक्षित जमीन को बेच कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। कॉलोनीवासियों ने मामले की शिकायत कलेक्टर टीके वर्मा व निगम आयुक्त चन्द्रकांत कौशिक से की है। कॉलोनी के निवासी विनोद लुल्ला और आकाश देवांगन ने बताया कि कॉलोनाइजर अजय शर्मा द्वारा कॉलोनी में न्यू खंडेलवाल कॉलोनी में आवास बनाया गया है। कॉलोनाइजर अजय ने आवास बेचने के दौरान ग्राहकों को रोड, नाली, गार्डन बना कर देने का वादा किया था, लेकिन इन कार्यों को नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि कॉलोनाइजर द्वारा सुविधा तो दी नहीं दी गई है। वहीं गार्डन के लिए आरक्षित जमीन को भी बेचा जा रहा है।
1925 वर्ग फीट जमीन को बेच दिया
कॉलोनीवासियों ने बताया कि न्यू खंडेलवाल कॉलोनी में 35 बाई 110 वर्ग फीट जमीन को गार्डन के लिए आरक्षित रखा गया है। इसमें से 35 बाई 55 वर्ग फीट जमीन को कॉलोनाइजर अजय शर्मा द्वारा बिना कॉलोनीवासियों के जानकारी के किसी दूसरे को बेच दिया गया है। रहवासियों ने बताया कि उक्त जमीन पर वहां के निवासी श्रमदान कर खेलने लायक व समतलीकरण किए है, लेकिन कॉलोनाइज इसको बेच दिया है। शिकायतकर्ताओं ने कलेक्टर व निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच कर कॉलोनाइजर अजय शर्मा पर कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here