राजनांदगांव (दावा)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंंत्री एवं राजनांदगांव जिला प्रभारी पंकज शर्मा ने जिले के प्रथम प्रवास के दौरान टेड़ेसरा आईटीआई स्थित क्वारेंटाईन सेंटर निरीक्षण कर मुंबई एवं भोपाल से आये प्रवासी मजदूरों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इसके साथ ही उनकी जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई। श्री शर्मा इस दौरान क्वारेंटाईन सेंटर का जायजा लेते हुए वहां की व्यवस्था की तारीफ भी की। श्री शर्मा ने इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में देश के विभिन्न राज्यों से वापस आ रहे श्रमिकों को क्वारेंटाईन सेंटरों में रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर श्रमिकों को उनके हुनर के अनुरूप रोजगार से जोडऩे के लिए उनकी स्किल मैपिंग भी की जा रही है। साथ ही क्वारंटाईन सेंटरों में रह रही गर्भवती महिलाओं और बच्चों को रेडी-टू-ईट की व्यवस्था महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की जा रही है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रवासी श्रमिकों और व्यक्तियों के लिए जिला और पंचायत स्तर पर क्वारंटाईन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं, जहां राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने उनके ठहरने, भोजन, पेयजल, चिकित्सा, साफ-सफाई आदि व्यवस्था की जा रही है। श्री शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये जारी लॉकडाउन के बीच गरीब परिवारों को छत्तीसगढ़ शासन की दो माह का मुफ्त राशन प्रदान करने की योजना ने बड़ी राहत पहुंचाई है। शासन द्वारा नि:शुल्क चावल वितरण से काफी मदद मिल रही है। सरकार के संवेदनशील निर्णय से ग्रामीणों को इस विषम परिस्थिति का सफलतापूर्वक सामना करने में काफी मदद मिली है। इस दौरान पंकज शर्मा के साथ कांग्रेस नेता जितेन्द्र मुदलियार, रूबी गरचा, जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली, टेड़ेसरा जनपद सदस्य खिलेश्वर साहू, टेडेसरा सरपंच दानी साहू, उप सरपंच देवलाल साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।