Home छत्तीसगढ़ मुखबिरी के शक में युवक को नक्सलियों ने मारी गोली

मुखबिरी के शक में युवक को नक्सलियों ने मारी गोली

44
0

सीमावर्ती लांजी जिले का मामला, पुलिस विवेचना में जुटी
राजनांदगांव (दावा)। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के पड़ोसी जिला बालाघाट में नक्सलियों द्वारा मुखबिरी के शक में एक आदिवासी युवक की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार तडक़े 4 बजे नक्सलियों का एक सशस्त्र दल गांव पहुंचे और युवक को घर से उठा कर बाहर ले गए और गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है। लांजी पुलिस के अनुसार बालाघाट के लांजी पुलिस अनुभाग के पुजारीटोला गांव में मंगलवार सुबह 4 बजे हथियार से लैश नक्सली पहुंचे और सोनू टेकाम नामक युवक को घर से उठाकर गांव के बाहर ले गए। बताया गया है कि युवक को कुछ देर बाद नक्सलियों ने गोली मार दी और घटनास्थल पर नक्सल पर्चा फेंकते हुए चेतावनी दी गई है कि मुखबिरी करने वालों का यही हश्र किया जाएगा।
मुठभेड़ में दो नक्सलियों की हुई थी मौत
सूत्रों का कहना है कि करीब सालभर पहले गांव में दो हार्डकोर नक्सलियों की
मुठभेड़ में हुई मौत की वजह से युवक की हत्या की गई है। सोनू टेकाम को नक्सलियों ने पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाकर मौत के घाट उतारा है। घटना की पुष्टि करते बालाघाट रेंज आईजी व्येंकेटेश्वर राव ने बताया कि एक ग्रामीण को नक्सलियों ने मार दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here