रायपुर। प्रदेश में अब कोरोना ग्रामीण इलाके में भी पैर पसार रहा है. बलौदाबाजार जिला जेल में बंद पलारी विकासखंड के छड़िया निवासी एक ड्राइवर कोरोना के चपेट में आया है. इसकी खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कैदी की ट्रेवल हिस्ट्री बाहर की थी, इसलिए उसे अलग बैरक में रखा गया था. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.
इधर, राजधानी में आज 6 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसमें पलारी के छड़िया निवासी एक ड्राइवर कोरोना की चपेट में आया है, जो बलौदाबाजार जिला जेल में बंद है. कैदी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था.
दूसरे मरीज़ एम्स में भर्ती है, किडनी की बीमारी से पहले से इलाज हो रहा था और लक्षण दिखने के बाद जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. तीसरे मरीज़ भी एम्स में भर्ती है, जिसका पैर टूटा है, इलाज पहले से जारी है, एम्स में भर्ती कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आया था, उसे देखने वह हॉस्पिटल आई थी, जो प्राइमरी कांटेक्ट में थी और उसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है.
चौथे मरीज़ मेकाहारा का है, जो पहले मिले करोना पॉज़िटिव मरीज़ के प्राइमरी कांटेक्ट से है, ये भी मरीज़ मेकाहारा का स्टाफ़ है. जमशेदपुर से बिरगांव आए कोरोना पॉज़िटिव युवक के प्रायमरी कांटेक्ट में दो और लोग संक्रमित हुए हैं, जो बिरगांव के रहने वाले है.
प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 945 हो गई है. वहीं कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 1668 हो गई है. वहीं 715 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना से 8 लोगों की मौत हो गई है.