आरोपियों के कब्जे से 5 लाख 41 हजार रुपए के चोरी के सामान बरामद
राजनांदगांव (दावा)। किसानों को विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर से तांबा क्वाइल चोरी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 5 लाख 41 हजार रुपए कीमत के चोरी के सामान बरामद की गई है। आरोपी दिन में रेकी करने के बाद रात के समय चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी गोरखनाथ बघेल ने बताया कि जिले में लगातार क्वाइल चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित की गई थी और चोरी करने वाले आरोपियों पर नजर रखी जा रही थी। इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि खैरागढ़ क्षेत्र में कुछ संदेही घूम रहे हैं। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपियों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों ने क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की चोरी करना कबूल किया।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में आरोपी संतराम साहू उम्र 37 साल निवासी भगत सिंह चौक डॉक्टर तारक के बाजू गली, सीतापुर चित्रकूट जिला करवी (उप्र), खिलेश्वर टंडन उम्र 24 साल निवासी सेजबहार थाना मुजगहन जिला रायपुर (छग), देवराम चौहान उम्र 30 साल निवासी बिजराभाढा सराईपाली जिला महासमुंद, हाल मुकाम डुंडा नीरज शो रूम के पीछे रायपुर, शत्रुहन देवांगन उम्र 50 साल निवासी सुन्दर नगर मिलेनियम चौक थाना डीडी नगर रायपुर, सतीश सोनी उम्र 40 साल निवासी ब्राम्हणपारा आमापारा वार्ड नंबर 44 थाना आजाद चौक रायपुर को गिरफ्तार किया है। इनसे गहन पूछताछ करने पर क्षेत्र में पहले रेकी कर रात्रि में खेत-खलिहान में लगे छोटे ट्रांसफार्मर के तांबा तार को निकाल कर रायपुर ले जाकर बर्तन दुकान, कबाड़ी दुकान में बेचना कबूल किया।
इन सामानों को किया बरामद
एएसपी बघेल ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 40 किलो कापर क्वाइल तार कीमत 16000 रुपये, एल्युमीनियम वायर 265 मीटर कीमती 16000 रुपये, मोटर सायकल 10000 रुपये, छोटा हाथी सीजी 04 एम 2005 कीमती 500000 रुपए बाइक कीमती 10,000 रुपये कुल 5,41,000 रुपये को जप्त कर कब्जा में लिया गया। आरोपियो के खिलाफ खैरागढ़ थाना में अप.क. 111/2020 धारा 135-1(बी), 139 छग, वि.अधि. 2003, 137 विद्युत अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।