एक ही दिन में जिले में मिले 8 मरीज कोरोना मरीज
राजनांदगांव (दावा)। शहर के लखोली वार्ड अंतर्गत सेठी नगर में कोरोना से मृत युवक की पत्नी, पुत्र और भाई की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मृतक के परिजनों में संक्रमण फैलने से शहर में कोरोना विस्फोट का खतरा बना हुआ है और शहरवासी खौफ में है। स्वास्थ्य विभाग मृत युवक और उसके परिजनों के संपर्क हिस्ट्री की तलाश में जुटी है। गुरुवार को जिले में आठ नए कोरोना मरीज मिले हैं।
सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को जिले में आठ नए मरीज की पुष्टि हुई है। इसमें लखोली सेठी नगर निवासी कोरोना पीडि़त युवक के तीन परिजन और खैरागढ़ में दो, अंबागढ़ चौकी से दो और डोंगरगढ़ से एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी कोरोना पीडि़तों को पेन्ड्री स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खैरागढ़, चौकी व डोंगरगढ़ से 5 मरीज मिले
गुरुवार को जिले में 8 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। इसमें शहर के लखोली से 3, खैरागढ़ ब्लाक के मदनपुर से 2, अंबागढ़ चौकी से 2 और डोंगरगढ़ से एक मरीज शामिल है। सबी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि सभी को कोविड-19 अस्पताल पेंड्री में भर्ती कराया गया है।
आमगांव क्वारेंटाइन सेंटर से 33 लोगों की छुट्टी
कुमर्दा के समीपस्थ आमगांव में क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए 33 लोगों का कोरोना सेंपल निगेटिव आया है। इसके बाद उन सभी को छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा अहम बात यह भी है कि जिन 13 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी, वे सभी स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं।
मृतक का भाई पहले ही अस्पताल में भर्ती
लखोली के कोरोना पीडि़त मृतक युवक का भाई पहले ही अस्पताल में भर्ती है और उसकी स्थिति गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृत युवक के परिजनों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था। गुुरुवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद मृतक युवक की पत्नी, उसके पुत्र और अस्पताल में भर्ती उसके भाई का रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है। परिजनों के कोरोना पीडि़त होने से क्षेत्र में खौफ का माहौल है।
शहर में हो सकता है कोरोना विस्फोट
मृतक युवक के परिवार से 3 लोगों के कोरोना पीडि़त होने के बाद शहर में कोरोना विस्फोट होने का खतरा है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक के परिवार का लखोली चौक में एक होटल भी संचालित हो रहा था। वहीं मृत युवक शहर के गंज लाइन स्थित अनाज के एक दुकान में काम करता था। बताया जा रहा है कि अनाज दुकान के कुछ कर्मचारियों की तबियत भी कुछ दिनों से खराब है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग मृतक व उसके परिजनों के संपर्क हिस्ट्री की जांच में जुटी है।